ETV Bharat / science-and-technology

पोर्ट्रोनिक्स ने पेश किया वाई-फाई एलईडी प्रोजेक्टर, बीईईएम 200 प्लस, जानें फीचर्स - BEEM 200 Plus launch

पोर्ट्रोनिक्स ने एक नया वाई-फाई एलईडी प्रोजेक्टर, बीईईएम 200 प्लस लॉन्च किया है. नया प्रोजेक्टर लैपटॉप, पीसी, फोन, टैबलेट, एक्सबॉक्स, पीएस3/ पीएस4 या यूएसबी केबल के साथ संगत है. इसमें एक वाई-फाई सुविधा है, जो ओटीटी प्लेटफार्मों, यूट्यूब पर शानदार वायरलेस स्ट्रीमिंग और बिंगिंग अनुभव प्रदान करता है.

बीईईएम 200 प्लस, Portronics
पोर्ट्रोनिक्स ने पेश किया वाईफाई एलईडी प्रोजेक्टर, बीईईएम 200 प्लस, जानें फीचर्स
author img

By

Published : May 12, 2021, 8:19 PM IST

Updated : May 12, 2021, 8:36 PM IST

नई दिल्ली : टेक कंपनी पोर्ट्रोनिक्स ने अपने नए वाई-फाई एलईडी प्रोजेक्टर 'बीम 200 प्लस' के लॉन्च की घोषणा की है. यह वाई-फाई एलईडी प्रोजेक्टर मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शंस के साथ आता है. इसकी कीमत 19,999 रुपये है. इसमें इनबिल्ट वीजीए पोर्ट, यूएसबी पोर्ट, एचडीएमआई, एसडी कार्ड स्लाट इत्यादि भी लगे हैं. साथ ही यह एंड्रॉयड एवं आईओएस डिवाइसेज से सीधे प्रोजेक्टर पर मिररिंग के लिए भी उपयोगी है.

अप्रत्याशित लॉकडाउन होने से लोग घर पर रहने को मजबूर हैं. इस दौरान वे विभिन्न ओटीटी प्लेटफार्मों पर फिल्में, शो, और वेब सीरीज को पहले से कहीं अधिक समय दे रहे हैं. हालांकि, फोन पर सिनेमाघरों वाली फीलिंग नहीं आ पाती. चूंकि कोरोना की दूसरी लहर के कारण लोग एक बार फिर घरों में रहने को मजबूर हैं, लिहाजा उन्हें घर पर अपना थिएटर स्थापित करने के लिए प्रोजेक्टर की आवश्यकता महसूस होती है. ऐसे में 'बीम 200 प्लस' जो लैपटॉप, पीसी, फोन, टैबलेट, एक्सबॉक्स, पीएस3/पीएस4, या यूएसबी केबल्स के साथ कम्पेटेबल है, और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह अपनी वाई-फाई सुविधा के कारण ओटीटी प्लेटफार्मों, यूट्यूब पर शानदार वायरलेस स्ट्रीमिंग अनुभव प्रदान करता है.

बीईईएम 200 प्लस, Portronics
पोर्ट्रोनिक्स ने पेश किया वाईफाई एलईडी प्रोजेक्टर, बीईईएम 200 प्लस, जानें फीचर्स


'बीम 200 प्लस' में लगा मल्टीमीडिया एलईडी प्रोजेक्टर 30,000 घंटे के बल्ब लाइफ के साथ आता है. पोर्ट्रोनिक्स का वायरलेस प्रोजेक्टर ब्राइट, उच्चक्वालिटी और एचडी वीडियो क्वालिटी पिक्चर के अलावा अपने 4वॉट इनबिल्ट स्पीकर्स के जरिए शानदार साउंट क्वालिटी का वादा करता है. इसका एक्स्ट्रा लार्ज डिस्प्ले परिवार और दोस्तों के साथ पूर्ण मनोरंजन के लिए घर पर एक प्रीमियम व्यूइंग अनुभव सुनिश्चित करता है.

बीम 200 प्लस की विशेषताएं:

  • एक्स्ट्रा लुमेन: 200 लुमेन से लैस 'बीम 200 प्लस' एलईडी प्रोजेक्टर अतिरिक्त लुमेन, पिक्चर ब्राइटनेस और शानदार ब्राइटनेस प्रदान करता है. इसमें लगे इन-बिल्ट स्पीकर शानदार साउंड एक्सपीरिएंस भी देते हैं.
  • मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन: 'बीम 200 प्लस' आपको अपनी पसंदीदा कंटेंट को बड़ी स्क्रीन पर प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न स्क्रीन स्रोतों जैसे कि वीजीए पोर्ट, एचडीएमआई, एसडी कार्ड स्लॉट, यूएसबी पोर्ट आदि के आप्शन देता है. यह सम्मेलन, होम थिएटर के लिए उत्तम है.
  • अपने डिवाइस को मिरर करें: बड़ी स्क्रीन पर आसानी से अपने एंड्रॉयड/आईओएस स्क्रीन को मिरर कर सकते हैं. डायरेक्ट कास्ट विकल्प या यूएसबी मिररिंग के माध्यम से अपने फोन स्क्रीन को बड़े स्क्रीन पर साझा कर सकते हैं. इसमें एक एक्स्ट्रा लार्ज डिस्प्ले है और अल्ट्रा-विविड पिक्चर क्वॉलिटी के लिए फुल एचडी रिजॉल्यूशन प्रदान करता है.
  • वाइड कम्पेटीबिलिटी : एलईडी प्रोजेक्टर आपके सभी पसंदीदा उपकरणों के साथ तालमेल बना सकता है. इसे लैपटॉप, पीसी, फोन, टैबलेट, एक्सबॉक्स, पीएस3/पीएस4, या यूएसबी केबल्स के साथ बिना परेशानी कनेक्ट किया जा सकता है.
  • लंबे समय तक चलने वाला बल्ब : सम्मेलनों, फिल्म देखने या यहां तक कि फोटो गैलरीज को अंतहीन समय तक देखने के लिए यह उपयुक्त है. इसमें 30,000 घंटे के जीवन का एलईडी बल्ब लगा है.
  • बीम 200 प्लस' वर्तमान में यह सभी प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर में इंट्रोडक्ट्री रियायती कीमतों पर उपलब्ध है. यह 1- साल की वारंटी के साथ आता है.

पढ़ेंः लावा ने बड़े डिस्पले और दमदार बैटरी के साथ अपना बजट स्मार्टफोन जेड 2 मैक्स किया लॉन्च

इनपुट-आईएएनएस

नई दिल्ली : टेक कंपनी पोर्ट्रोनिक्स ने अपने नए वाई-फाई एलईडी प्रोजेक्टर 'बीम 200 प्लस' के लॉन्च की घोषणा की है. यह वाई-फाई एलईडी प्रोजेक्टर मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शंस के साथ आता है. इसकी कीमत 19,999 रुपये है. इसमें इनबिल्ट वीजीए पोर्ट, यूएसबी पोर्ट, एचडीएमआई, एसडी कार्ड स्लाट इत्यादि भी लगे हैं. साथ ही यह एंड्रॉयड एवं आईओएस डिवाइसेज से सीधे प्रोजेक्टर पर मिररिंग के लिए भी उपयोगी है.

अप्रत्याशित लॉकडाउन होने से लोग घर पर रहने को मजबूर हैं. इस दौरान वे विभिन्न ओटीटी प्लेटफार्मों पर फिल्में, शो, और वेब सीरीज को पहले से कहीं अधिक समय दे रहे हैं. हालांकि, फोन पर सिनेमाघरों वाली फीलिंग नहीं आ पाती. चूंकि कोरोना की दूसरी लहर के कारण लोग एक बार फिर घरों में रहने को मजबूर हैं, लिहाजा उन्हें घर पर अपना थिएटर स्थापित करने के लिए प्रोजेक्टर की आवश्यकता महसूस होती है. ऐसे में 'बीम 200 प्लस' जो लैपटॉप, पीसी, फोन, टैबलेट, एक्सबॉक्स, पीएस3/पीएस4, या यूएसबी केबल्स के साथ कम्पेटेबल है, और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह अपनी वाई-फाई सुविधा के कारण ओटीटी प्लेटफार्मों, यूट्यूब पर शानदार वायरलेस स्ट्रीमिंग अनुभव प्रदान करता है.

बीईईएम 200 प्लस, Portronics
पोर्ट्रोनिक्स ने पेश किया वाईफाई एलईडी प्रोजेक्टर, बीईईएम 200 प्लस, जानें फीचर्स


'बीम 200 प्लस' में लगा मल्टीमीडिया एलईडी प्रोजेक्टर 30,000 घंटे के बल्ब लाइफ के साथ आता है. पोर्ट्रोनिक्स का वायरलेस प्रोजेक्टर ब्राइट, उच्चक्वालिटी और एचडी वीडियो क्वालिटी पिक्चर के अलावा अपने 4वॉट इनबिल्ट स्पीकर्स के जरिए शानदार साउंट क्वालिटी का वादा करता है. इसका एक्स्ट्रा लार्ज डिस्प्ले परिवार और दोस्तों के साथ पूर्ण मनोरंजन के लिए घर पर एक प्रीमियम व्यूइंग अनुभव सुनिश्चित करता है.

बीम 200 प्लस की विशेषताएं:

  • एक्स्ट्रा लुमेन: 200 लुमेन से लैस 'बीम 200 प्लस' एलईडी प्रोजेक्टर अतिरिक्त लुमेन, पिक्चर ब्राइटनेस और शानदार ब्राइटनेस प्रदान करता है. इसमें लगे इन-बिल्ट स्पीकर शानदार साउंड एक्सपीरिएंस भी देते हैं.
  • मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन: 'बीम 200 प्लस' आपको अपनी पसंदीदा कंटेंट को बड़ी स्क्रीन पर प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न स्क्रीन स्रोतों जैसे कि वीजीए पोर्ट, एचडीएमआई, एसडी कार्ड स्लॉट, यूएसबी पोर्ट आदि के आप्शन देता है. यह सम्मेलन, होम थिएटर के लिए उत्तम है.
  • अपने डिवाइस को मिरर करें: बड़ी स्क्रीन पर आसानी से अपने एंड्रॉयड/आईओएस स्क्रीन को मिरर कर सकते हैं. डायरेक्ट कास्ट विकल्प या यूएसबी मिररिंग के माध्यम से अपने फोन स्क्रीन को बड़े स्क्रीन पर साझा कर सकते हैं. इसमें एक एक्स्ट्रा लार्ज डिस्प्ले है और अल्ट्रा-विविड पिक्चर क्वॉलिटी के लिए फुल एचडी रिजॉल्यूशन प्रदान करता है.
  • वाइड कम्पेटीबिलिटी : एलईडी प्रोजेक्टर आपके सभी पसंदीदा उपकरणों के साथ तालमेल बना सकता है. इसे लैपटॉप, पीसी, फोन, टैबलेट, एक्सबॉक्स, पीएस3/पीएस4, या यूएसबी केबल्स के साथ बिना परेशानी कनेक्ट किया जा सकता है.
  • लंबे समय तक चलने वाला बल्ब : सम्मेलनों, फिल्म देखने या यहां तक कि फोटो गैलरीज को अंतहीन समय तक देखने के लिए यह उपयुक्त है. इसमें 30,000 घंटे के जीवन का एलईडी बल्ब लगा है.
  • बीम 200 प्लस' वर्तमान में यह सभी प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर में इंट्रोडक्ट्री रियायती कीमतों पर उपलब्ध है. यह 1- साल की वारंटी के साथ आता है.

पढ़ेंः लावा ने बड़े डिस्पले और दमदार बैटरी के साथ अपना बजट स्मार्टफोन जेड 2 मैक्स किया लॉन्च

इनपुट-आईएएनएस

Last Updated : May 12, 2021, 8:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.