ETV Bharat / science-and-technology

जियोनी मैक्स प्रो भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स - latest gadgets news

चीनी स्मार्टफोन कंपनी, जियोनी ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन जियोनी मैक्स प्रो लॉन्च किया है. जियोनी मैक्स प्रो के कुछ फीचर्स इस प्रकार हैं- फुल व्यू ड्यू ड्रॉप डिस्प्ले के साथ 6.52 इंच की एचडी + स्क्रीन, 6000एमएएच की बैटरी, 13एमपी + 2एमपी (बोकेह लेंस) ड्यूल रियर कैमरा, 8एमपी का सेल्फी कैमरा, आदि. जियोनी मैक्स प्रो की पहली बिक्री 8 मार्च को दोपहर 12:00 बजे से फ्लिपकार्ट पर होगी.

जियोनी मैक्स प्रो, Gionee max pro features
जियोनी मैक्स प्रो भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 3:28 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 4:29 PM IST

नई दिल्ली : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने अपना नया बजट स्मार्टफोन 'जियोनी मैक्स प्रो' भारतीय बाजार में 6,999 रुपये में लॉन्च किया.

जियोनी मैक्स प्रो के फीचर्स. सौजन्यः जियोनी

भारत में जियोनी का प्रबंधन करने वाले जेआईपीएल के एमडी, प्रदीप जैन ने एक बयान में कहा कि कंपनी का विजन है कि वह किफायती मूल्य पर अपने सभी उत्पाद और सेगमेंट के लिए प्रोडक्ट्स तैयार करेगी. इनमें जियोनी के एंट्री लेवल के स्मार्टफोन भी शामिल हैं. हमें विश्वास है कि हमारा जियोनी मैक्स प्रो आज की पीढ़ी की डिजिटल जरूरतों को पूरा करेगा.

जियोनी मैक्स प्रो, Gionee max pro features
जियोनी मैक्स प्रो के फीचर्स
जियोनी मैक्स प्रो, Gionee max pro features
जियोनी मैक्स प्रो के फीचर्स
जियोनी मैक्स प्रो, Gionee max pro features
जियोनी मैक्स प्रो के फीचर्स
जियोनी मैक्स प्रो के फीचर्स इस प्रकीर हैंः-
  • इस बजट स्मार्टफोन में फुल व्यू ड्यू ड्रॉप डिस्प्ले के साथ 6.52 इंच की एचडी + स्क्रीन है.
  • इस स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम, 32 जीबी रोम है, जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
    जियोनी मैक्स प्रो, Gionee max pro features
    जियोनी मैक्स प्रो के फीचर्स. सौजन्यः जियोनी
  • जियोनी मैक्स प्रो में लंबे समय तक चलने वाली 6000एमएएच बैटरी भी है. यूजर्स के लिए इसमें अन्य सुविधाओं के अलावा 60 घंटे की कॉलिंग, 34 दिन स्टैंडबाय, 115 घंटे संगीत, 12 घंटे की गेमिंग और 13 घंटे के बिंग मूवी देखने की भी सुविधा है.
  • इसमें 13एमपी प्लस 2एमपी (बोकेह लेंस) डुअल रियर कैमरा है.
  • जियोनी मैक्स प्रो में 8 एमपी सेल्फी कैमरा भी है.
  • यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 10 ओएस चलता है.
  • जियोनी मैक्स प्रो ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जोकनेक्टिविटी और प्रदर्शन के सही संयोजन है.
  • यह स्मार्टफोन फेस अनलॉक, शॉर्ट की फॉर गूगल असिस्टेंट जैसे और भी बहुत फीचर्स हैं.
  • यह फोन तीन रंगों - काला, लाल, नीला में उपलब्ध है.

इसे भी पढे़ंः विंडोज के लिए जल्द ही लॉन्च होगा 'एक्सबॉक्स गेम स्ट्रीमिंग' ऐप

(इनपुट-एजेंसी)

नई दिल्ली : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने अपना नया बजट स्मार्टफोन 'जियोनी मैक्स प्रो' भारतीय बाजार में 6,999 रुपये में लॉन्च किया.

जियोनी मैक्स प्रो के फीचर्स. सौजन्यः जियोनी

भारत में जियोनी का प्रबंधन करने वाले जेआईपीएल के एमडी, प्रदीप जैन ने एक बयान में कहा कि कंपनी का विजन है कि वह किफायती मूल्य पर अपने सभी उत्पाद और सेगमेंट के लिए प्रोडक्ट्स तैयार करेगी. इनमें जियोनी के एंट्री लेवल के स्मार्टफोन भी शामिल हैं. हमें विश्वास है कि हमारा जियोनी मैक्स प्रो आज की पीढ़ी की डिजिटल जरूरतों को पूरा करेगा.

जियोनी मैक्स प्रो, Gionee max pro features
जियोनी मैक्स प्रो के फीचर्स
जियोनी मैक्स प्रो, Gionee max pro features
जियोनी मैक्स प्रो के फीचर्स
जियोनी मैक्स प्रो, Gionee max pro features
जियोनी मैक्स प्रो के फीचर्स
जियोनी मैक्स प्रो के फीचर्स इस प्रकीर हैंः-
  • इस बजट स्मार्टफोन में फुल व्यू ड्यू ड्रॉप डिस्प्ले के साथ 6.52 इंच की एचडी + स्क्रीन है.
  • इस स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम, 32 जीबी रोम है, जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
    जियोनी मैक्स प्रो, Gionee max pro features
    जियोनी मैक्स प्रो के फीचर्स. सौजन्यः जियोनी
  • जियोनी मैक्स प्रो में लंबे समय तक चलने वाली 6000एमएएच बैटरी भी है. यूजर्स के लिए इसमें अन्य सुविधाओं के अलावा 60 घंटे की कॉलिंग, 34 दिन स्टैंडबाय, 115 घंटे संगीत, 12 घंटे की गेमिंग और 13 घंटे के बिंग मूवी देखने की भी सुविधा है.
  • इसमें 13एमपी प्लस 2एमपी (बोकेह लेंस) डुअल रियर कैमरा है.
  • जियोनी मैक्स प्रो में 8 एमपी सेल्फी कैमरा भी है.
  • यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 10 ओएस चलता है.
  • जियोनी मैक्स प्रो ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जोकनेक्टिविटी और प्रदर्शन के सही संयोजन है.
  • यह स्मार्टफोन फेस अनलॉक, शॉर्ट की फॉर गूगल असिस्टेंट जैसे और भी बहुत फीचर्स हैं.
  • यह फोन तीन रंगों - काला, लाल, नीला में उपलब्ध है.

इसे भी पढे़ंः विंडोज के लिए जल्द ही लॉन्च होगा 'एक्सबॉक्स गेम स्ट्रीमिंग' ऐप

(इनपुट-एजेंसी)

Last Updated : Mar 2, 2021, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.