ETV Bharat / science-and-technology

Insta-FB Content: फेसबुक-इंस्टाग्राम इन लोगों के पोस्ट-कंटेंट और ज्यादा दिखाएगी - facebook instagram will increase content recommendation

मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Meta CEO Mark Zuckerberg) ने कहा कि उन्हें लगता है कि समग्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का चलन बहुत व्यापक है. कंपनी की AI अतिरिक्त कंटेंट (Facebook content) ढूंढ़ती है जो लोगों को दिलचस्प लगेगी, इससे जुड़ाव और उसके फीड (Instagram content) की गुणवत्ता बढ़ जाती है.

facebook instagram will increase content recommendation
इंस्टाग्राम फेसबुक
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 1:07 PM IST

सैन फ्रांसिस्को : मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि कंपनी 2023 के अंत तक अनुशंसित अकाउंट्स से कंटेंट की मात्रा को दोगुना करने की योजना बना रही है, जो लोग इंस्टाग्राम और फेसबुक का उपयोग करते समय इसे देखते हैं. टेक दिग्गज के सीईओ (Meta CEO Mark Zuckerberg) ने कहा कि उन्हें लगता है कि समग्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का चलन बहुत व्यापक है और इसमें टेक्स्ट, इमेज, लिंक, ग्रुप कंटेंट और अन्य सभी प्रकार के कंटेंट शामिल हैं.

जुकरबर्ग ने कंपनी के अर्निग कॉल के दौरान कहा, "अभी, किसी व्यक्ति के फेसबुक फीड (Facebook feed) में लगभग 15 प्रतिशत कंटेंट और उनके इंस्टाग्राम फीड (Instagram feed) की तुलना में थोड़े अधिक कंटेंट (Instagram content) की अनुशंसा हमारे AI द्वारा उन लोगों, समूहों या अकाउंट्स से की जाती है जिनका आप अनुसरण नहीं करते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि ये संख्या अगले साल के अंत तक दोगुनी से अधिक हो जाएगी."

WOW: 1 META फेसबुक अकाउंट के साथ इतनी प्रोफाइल रख सकेंगे यूजर्स

कंपनी ने कहा कि इसकी AI अतिरिक्त कंटेंट (Facebook content) ढूंढ़ती है जो लोगों को दिलचस्प लगेगी, इससे जुड़ाव और उसके फीड की गुणवत्ता बढ़ जाती है. जुकरबर्ग (Facebook CEO Mark Zuckerberg) ने कहा कि चूंकि कंपनी इनमें से अधिकांश प्रारूपों का मुद्रीकरण करने में पहले से ही कुशल है, इससे उस अवधि में उनके व्यापार के अवसरों में भी वृद्धि होनी चाहिए.आईएएनएस

Reels New Features: Instagram को बेहतर बनाने के लिए Meta ने जारी किए नए फीचर्स

सैन फ्रांसिस्को : मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि कंपनी 2023 के अंत तक अनुशंसित अकाउंट्स से कंटेंट की मात्रा को दोगुना करने की योजना बना रही है, जो लोग इंस्टाग्राम और फेसबुक का उपयोग करते समय इसे देखते हैं. टेक दिग्गज के सीईओ (Meta CEO Mark Zuckerberg) ने कहा कि उन्हें लगता है कि समग्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का चलन बहुत व्यापक है और इसमें टेक्स्ट, इमेज, लिंक, ग्रुप कंटेंट और अन्य सभी प्रकार के कंटेंट शामिल हैं.

जुकरबर्ग ने कंपनी के अर्निग कॉल के दौरान कहा, "अभी, किसी व्यक्ति के फेसबुक फीड (Facebook feed) में लगभग 15 प्रतिशत कंटेंट और उनके इंस्टाग्राम फीड (Instagram feed) की तुलना में थोड़े अधिक कंटेंट (Instagram content) की अनुशंसा हमारे AI द्वारा उन लोगों, समूहों या अकाउंट्स से की जाती है जिनका आप अनुसरण नहीं करते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि ये संख्या अगले साल के अंत तक दोगुनी से अधिक हो जाएगी."

WOW: 1 META फेसबुक अकाउंट के साथ इतनी प्रोफाइल रख सकेंगे यूजर्स

कंपनी ने कहा कि इसकी AI अतिरिक्त कंटेंट (Facebook content) ढूंढ़ती है जो लोगों को दिलचस्प लगेगी, इससे जुड़ाव और उसके फीड की गुणवत्ता बढ़ जाती है. जुकरबर्ग (Facebook CEO Mark Zuckerberg) ने कहा कि चूंकि कंपनी इनमें से अधिकांश प्रारूपों का मुद्रीकरण करने में पहले से ही कुशल है, इससे उस अवधि में उनके व्यापार के अवसरों में भी वृद्धि होनी चाहिए.आईएएनएस

Reels New Features: Instagram को बेहतर बनाने के लिए Meta ने जारी किए नए फीचर्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.