ETV Bharat / science-and-technology

फ्यूचर मोबिलिटी के लिए लेना चाहते हैं एक इलेक्ट्रिक कार? तो नजर डालें इन सबसे किफायती ईवीज़ पर

भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बाजार लगातार बढ़ती जा रही है. कंपनियां अलग-अलग प्राइस रेंज में बेहतरीन और फीचर लोडेड इलेक्ट्रिक कार बाजार में लॉन्च कर रही हैं. यहां हम आपको भारत में मिलने वाली उन इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से 50 लाख रुपये के बीच है.

electric cars available in india
भारत में मिलने वाली इलेक्ट्रिक कार्स
author img

By

Published : Jun 29, 2023, 5:46 PM IST

Updated : Jun 29, 2023, 6:23 PM IST

हैदराबाद: भारतीय कार बाजार में इलेक्ट्रिक कारें एक नई क्रांति लेकर आ रही हैं. विशेषज्ञों की माने तो भविष्य की मोबिलिटी ईवी पर ही आधारित है. इसी के चलते कार निर्माता कंपनियां अपने पोर्टफोलियो में पेट्रोल और डीजल वाहनों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक कारें भी शामिल कर रही हैं. इसका परिणाम यह है कि अब किफायती कीमत पर भी बाजार में इलेक्ट्रिक कार उपलब्ध है. अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक कार प्लान कर रहे हैं, तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप 10 लाख रुपये से 50 लाख रुपये के बीच कौन सी ईवी खरीद सकते हैं.

1. टाटा टियागो ईवी

Tata Tiago EV
टाटा टियागो ईवी

स्वदेशी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स बाजार में सबसे किफायती कीमत पर अपनी एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी बेच रही है. इस इलेक्ट्रिक कार को 8.69 लाख से 12.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच खरीदा जा सकता है. कंपनी इस कार को चार वेरिएंट एक्सई, एक्सटी, एक्सजेड+ और एक्सजेड+ टेक लक्स में बेच रही है. इस कार में 19.2 kWh और 24 kWh के दो बैटरी पैक मिलते हैं, जिनसे इसे क्रमशः 250 और 315 किमी की रेंज मिलती है.

2. सिट्रोन ईसी3

citroen ec3
सिट्रोन ईसी3

फ्रेंच कार निर्माता कंपनी ने भारत में अपनी तीसरी कार के तौर पर इस इलेक्ट्रिक कार को उतारा. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 11.50 लाख से 12.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच खरीदा जा सकता है. कंपनी ईसी3 को कुल दो वेरिएंट्स लिव और फील में बेच रही है. इस कार में 29.2kWh का बैटरी पैक इस्तेमाल किया जाता है, जिससे इस कार को 320 किमी की एआरएआई प्रमाणित रेंज मिलती है. इसमें सिर्फ एक इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जाता है.

3. टाटा टिगोर ईवी

Tata Tigor EV
टाटा टिगोर ईवी

एक हैचबैक और एक एसयूवी को बाद अब नजर डालते हैं एक इलेक्ट्रिक सेडान पर. यहां पर भी आपको देसी निर्माता की ओर से टाटा टिगोर ईवी मिल जाएगी. इस कार को टाटा चार वेरिएंट्स एक्सई, एक्सटी, एक्सजेड+ और एक्सजेड+ लक्स में बेच रही है. इस इलेक्ट्रिक सेडान को 12.49 लाख से 13.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच बेचा जा रहा है. कंपनी इसमें 26kWh का बैटरी पैक इस्तेमाल करती है, जो इसे 315 किमी की रेंज प्रदान करता है.

4. टाटा नेक्सन ईवी प्राइम/मैक्स

टाटा मोटर्स की एक और इलेक्ट्रिक कार जो एसयूवी सेगमेंट में बेची जा रही है. कंपनी इसके प्राइम वर्जन को जहां एक्सएम, एक्सजेड+, एक्सजेड+ और डार्क एडिशन में बेच रही है, वहीं मैक्स वर्जन को एक्सजेड+, एक्सजेड+ लक्स और डॉर्क एडिशन में बेचा जा रहा है. मैक्स वर्जन में कंपनी 40.5kWh का बैटरी पैक इस्तेमाल करती है, जो 437 किमी की रेंज प्रदान करता है.

Tata Nexon EV Prime
टाटा नेक्सन ईवी प्राइम

वहीं दूसरी ओर नेक्सन ईवी प्राइम में 30.2kWh मिलता है, जो 312 किमी की रेंज प्रदान करता है. कंपनी बाजार में नेक्सन ईवी प्राइम को 14.49 लाख से 17.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच बेच रही है, जबकि नेक्सन ईवी मैक्स को 16.49 लाख रुपये से 19.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच बेच रही है. ध्यान देने वाली बात यह है कि इन दोनों ही कारों को ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है.

5. महिंद्रा एक्सयूवी400

Mahindra XUV400
महिंद्रा एक्सयूवी400

इस लिस्ट में एक और स्वदेशी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा का भी नाम है, जिसने जनवरी 2023 में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सयूवी400 को बाजार में उतारा था. कंपनी इस कार को दो वेरिएंट्स ईएल और ईसी में बेच रही है. इस कार में 34.5kWh और 39.4kWh के दो बैटरी पैक्स का विकल्प मिलता है, जो इसे क्रमशः 357 किमी और 456 किमी की रेंज प्रदान करते हैं. कंपनी बाजार में इस कार को 15.99 लाख से 19.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच बेचा जा रहा है.

6. एमजी जेडएस ईवी

MG ZS EV
एमजी जेडएस ईवी

अगर बेहतरीन ईवी कार्स की लिस्ट में एमजी जेडएस ईवी का नाम न हो तो वह लिस्ट अधूरी ही रहेगी. कंपनी ने इस कार के फेसलिफ्ट वर्जन को बाजार में मार्च 2022 में उतारा था. कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को दो वेरिएंट्स एक्साइट और एक्सक्लूसिव में बेच रही है. इस कार में 50.3kWh का बैटरी पैक इस्तेमाल किया जाता है, जो इसे 461 किमी की अधिकतम रेंज प्रदान करता है. कंपनी एमजी जेडएस ईवी को 23.38 लाख से 27.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेच रही है.

7. हुंडई कोना इलेक्ट्रिक

Hyundai Kona Electric
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक

लिस्ट में अगला नाम हुंडई कोना इलेक्ट्रिक का है, जो भारत में कुल दो वेरिएंट्स में बेची जा रही है, जिसमें प्रीमियम और प्रीमियम डुअल टोन शामिल हैं. कंपनी इस कार को 23.84 लाख से 24.03 लाख रुपये के बीच बेच रही है. इस इलेक्ट्रिक कार में 39.2kWh और 64kWh का बैटरी पैक इस्तेमाल किया जाता है. पहला बैटरी पैक इसे 300 किमी की रेंज प्रदान करता है, जबकि दूसरा बैटरी पैक इस कार को 470 किमी की रेंज देता है.

8. बीवाईडी एट्टो 3

BYD Atto 3
बीवाईडी एट्टो 3

भारत में चीनी कंपनी बीवाईडी भी अपनी इलेक्ट्रिक कारें उतार रही है, हालांकि इन कारों को ज्यादा पसंद नहीं किया जा रहा है. एट्टो 3 को कंपनी भारत में 33.99 लाख से 34.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच बेच रही है. कंपनी इसे दो वेरिएंट एक्सटेंड रेंज और स्पेशल एडिशन में बेच रही है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 60.48kWh का बैटरी पैक इस्तेमाल किया जाता है, जो 521 किमी की रेंज प्रदान करता है. कंपनी ने भारत में अपनी एट्टो 3 इलेक्ट्रिक कार को नवंबर 2022 में लॉन्च किया था.

9. हुंडई आयोनिक 5

Hyundai Ioniq 5
हुंडई आयोनिक 5

साउथ कोरियन कार निर्माता हुंडई ने अपनी इलेक्ट्रिक कार आयोनिक 5 को दिसंबर 2022 में भारत में पेश किया था, लेकिन इसे जनवरी 2023 में ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च किया गया. कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 45.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेच रही है. इस कार में 72.6kWh का बैटरी पैक इस्तेमाल किया जाता है, जो इसे 631 किमी की एआरएआई प्रमाणित रेंज प्रदान करता है. यह कार रियर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है.

हैदराबाद: भारतीय कार बाजार में इलेक्ट्रिक कारें एक नई क्रांति लेकर आ रही हैं. विशेषज्ञों की माने तो भविष्य की मोबिलिटी ईवी पर ही आधारित है. इसी के चलते कार निर्माता कंपनियां अपने पोर्टफोलियो में पेट्रोल और डीजल वाहनों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक कारें भी शामिल कर रही हैं. इसका परिणाम यह है कि अब किफायती कीमत पर भी बाजार में इलेक्ट्रिक कार उपलब्ध है. अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक कार प्लान कर रहे हैं, तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप 10 लाख रुपये से 50 लाख रुपये के बीच कौन सी ईवी खरीद सकते हैं.

1. टाटा टियागो ईवी

Tata Tiago EV
टाटा टियागो ईवी

स्वदेशी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स बाजार में सबसे किफायती कीमत पर अपनी एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी बेच रही है. इस इलेक्ट्रिक कार को 8.69 लाख से 12.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच खरीदा जा सकता है. कंपनी इस कार को चार वेरिएंट एक्सई, एक्सटी, एक्सजेड+ और एक्सजेड+ टेक लक्स में बेच रही है. इस कार में 19.2 kWh और 24 kWh के दो बैटरी पैक मिलते हैं, जिनसे इसे क्रमशः 250 और 315 किमी की रेंज मिलती है.

2. सिट्रोन ईसी3

citroen ec3
सिट्रोन ईसी3

फ्रेंच कार निर्माता कंपनी ने भारत में अपनी तीसरी कार के तौर पर इस इलेक्ट्रिक कार को उतारा. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 11.50 लाख से 12.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच खरीदा जा सकता है. कंपनी ईसी3 को कुल दो वेरिएंट्स लिव और फील में बेच रही है. इस कार में 29.2kWh का बैटरी पैक इस्तेमाल किया जाता है, जिससे इस कार को 320 किमी की एआरएआई प्रमाणित रेंज मिलती है. इसमें सिर्फ एक इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जाता है.

3. टाटा टिगोर ईवी

Tata Tigor EV
टाटा टिगोर ईवी

एक हैचबैक और एक एसयूवी को बाद अब नजर डालते हैं एक इलेक्ट्रिक सेडान पर. यहां पर भी आपको देसी निर्माता की ओर से टाटा टिगोर ईवी मिल जाएगी. इस कार को टाटा चार वेरिएंट्स एक्सई, एक्सटी, एक्सजेड+ और एक्सजेड+ लक्स में बेच रही है. इस इलेक्ट्रिक सेडान को 12.49 लाख से 13.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच बेचा जा रहा है. कंपनी इसमें 26kWh का बैटरी पैक इस्तेमाल करती है, जो इसे 315 किमी की रेंज प्रदान करता है.

4. टाटा नेक्सन ईवी प्राइम/मैक्स

टाटा मोटर्स की एक और इलेक्ट्रिक कार जो एसयूवी सेगमेंट में बेची जा रही है. कंपनी इसके प्राइम वर्जन को जहां एक्सएम, एक्सजेड+, एक्सजेड+ और डार्क एडिशन में बेच रही है, वहीं मैक्स वर्जन को एक्सजेड+, एक्सजेड+ लक्स और डॉर्क एडिशन में बेचा जा रहा है. मैक्स वर्जन में कंपनी 40.5kWh का बैटरी पैक इस्तेमाल करती है, जो 437 किमी की रेंज प्रदान करता है.

Tata Nexon EV Prime
टाटा नेक्सन ईवी प्राइम

वहीं दूसरी ओर नेक्सन ईवी प्राइम में 30.2kWh मिलता है, जो 312 किमी की रेंज प्रदान करता है. कंपनी बाजार में नेक्सन ईवी प्राइम को 14.49 लाख से 17.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच बेच रही है, जबकि नेक्सन ईवी मैक्स को 16.49 लाख रुपये से 19.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच बेच रही है. ध्यान देने वाली बात यह है कि इन दोनों ही कारों को ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है.

5. महिंद्रा एक्सयूवी400

Mahindra XUV400
महिंद्रा एक्सयूवी400

इस लिस्ट में एक और स्वदेशी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा का भी नाम है, जिसने जनवरी 2023 में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सयूवी400 को बाजार में उतारा था. कंपनी इस कार को दो वेरिएंट्स ईएल और ईसी में बेच रही है. इस कार में 34.5kWh और 39.4kWh के दो बैटरी पैक्स का विकल्प मिलता है, जो इसे क्रमशः 357 किमी और 456 किमी की रेंज प्रदान करते हैं. कंपनी बाजार में इस कार को 15.99 लाख से 19.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच बेचा जा रहा है.

6. एमजी जेडएस ईवी

MG ZS EV
एमजी जेडएस ईवी

अगर बेहतरीन ईवी कार्स की लिस्ट में एमजी जेडएस ईवी का नाम न हो तो वह लिस्ट अधूरी ही रहेगी. कंपनी ने इस कार के फेसलिफ्ट वर्जन को बाजार में मार्च 2022 में उतारा था. कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को दो वेरिएंट्स एक्साइट और एक्सक्लूसिव में बेच रही है. इस कार में 50.3kWh का बैटरी पैक इस्तेमाल किया जाता है, जो इसे 461 किमी की अधिकतम रेंज प्रदान करता है. कंपनी एमजी जेडएस ईवी को 23.38 लाख से 27.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेच रही है.

7. हुंडई कोना इलेक्ट्रिक

Hyundai Kona Electric
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक

लिस्ट में अगला नाम हुंडई कोना इलेक्ट्रिक का है, जो भारत में कुल दो वेरिएंट्स में बेची जा रही है, जिसमें प्रीमियम और प्रीमियम डुअल टोन शामिल हैं. कंपनी इस कार को 23.84 लाख से 24.03 लाख रुपये के बीच बेच रही है. इस इलेक्ट्रिक कार में 39.2kWh और 64kWh का बैटरी पैक इस्तेमाल किया जाता है. पहला बैटरी पैक इसे 300 किमी की रेंज प्रदान करता है, जबकि दूसरा बैटरी पैक इस कार को 470 किमी की रेंज देता है.

8. बीवाईडी एट्टो 3

BYD Atto 3
बीवाईडी एट्टो 3

भारत में चीनी कंपनी बीवाईडी भी अपनी इलेक्ट्रिक कारें उतार रही है, हालांकि इन कारों को ज्यादा पसंद नहीं किया जा रहा है. एट्टो 3 को कंपनी भारत में 33.99 लाख से 34.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच बेच रही है. कंपनी इसे दो वेरिएंट एक्सटेंड रेंज और स्पेशल एडिशन में बेच रही है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 60.48kWh का बैटरी पैक इस्तेमाल किया जाता है, जो 521 किमी की रेंज प्रदान करता है. कंपनी ने भारत में अपनी एट्टो 3 इलेक्ट्रिक कार को नवंबर 2022 में लॉन्च किया था.

9. हुंडई आयोनिक 5

Hyundai Ioniq 5
हुंडई आयोनिक 5

साउथ कोरियन कार निर्माता हुंडई ने अपनी इलेक्ट्रिक कार आयोनिक 5 को दिसंबर 2022 में भारत में पेश किया था, लेकिन इसे जनवरी 2023 में ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च किया गया. कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 45.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेच रही है. इस कार में 72.6kWh का बैटरी पैक इस्तेमाल किया जाता है, जो इसे 631 किमी की एआरएआई प्रमाणित रेंज प्रदान करता है. यह कार रियर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है.

Last Updated : Jun 29, 2023, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.