नई दिल्लीः शाहदरा जिला के जीटीबी एनक्लेव थाना इलाके में शादी के दौरान हुए झगड़े में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 37 वर्षीय साजिद के रूप में हुई है. वह सुंदर नगरी इलाके का रहने वाला था.
शराब पीने के दौरान हुआ झगड़ा
साजिद बीती रात शादी समारोह में शामिल होने गया था. यहां शराब पीने के दौरान कुछ युवकों से झगड़ा हो गया. इस दौरान कुछ लड़कों ने पिस्टल निकालकर साजिद को गोली मार दी. घायल अवस्था में साजिद को ज़ीटीवी अस्पताल ले जाया गया.
पढ़ेंः बुराड़ी में गोली मारकर दो युवकों की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
सुंदर नगरी में चलाता था दुकान
पुलिस के मुताबिक, साजिद सुंदर नगरी में मीट की दुकान चलाता था. बताया जा रहा है कि गोली मारने वाले लड़के हर्ष विहार इलाके के रहने वाले हैं.