नई दिल्ली/गाजियाबाद: मधुबन बापूधाम कॉलोनी के मकान में प्रीति नाम की महिला की लाश बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि मृतका के गले पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है.
संजय नगर में पति के साथ रहती थी महिला
मृतका पति के साथ संजय नगर इलाके में रहती थीं. वह मधुबन बापूधाम के एक घर में आकर सिलाई का काम करती थी. इसी मकान में ज्यादातर समय बिताती थी. शनिवार जब पानी की सप्लाई करने वाला युवक बापूधाम कॉलोनी वाले घर में पहुंचा तो उसको महिला की लाश दिखाई दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. मानना है कि महिला के बारे में पूरी जानकारी रखने वाला शख्स ही हत्याकांड को अंजाम दे सकता है. हालांकि, पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर काफी कुछ निर्भर करेगा.
शुक्रवार से ताबड़तोड़ क्राइम
शुक्रवार को मधुबन बापूधाम इलाके में एक किराना व्यापारी की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली थी. मामले में लूट के बाद हत्या की आशंका जताई गई थी. शनिवार सुबह मसूरी इलाके में कारोबारी राशिद का शव गाड़ी के भीतर बरामद हुआ. इसी बीच महिला के हत्या की खबर आ गई. बता दें कि हाल ही में मधुबन बापूधाम इलाके के लिए अलग थाना बनाया गया है. इससे पहले यह एरिया कवि नगर थाना क्षेत्र में आता था. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद क्यों क्राइम रुकने का नाम नहीं ले रहा है?