नई दिल्ली: डाबड़ी थाना की पुलिस टीम ने अवैध शराब बेचने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 102 क्वार्टर शराब बरामद की गई, जो केवल हरियाणा में बेचे जाने के लिए मान्य थी.
बरामद की गई 102 क्वार्टर शराब
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डाबड़ी थाना एसएचओ हेमंत कुमार की देखरेख में कॉन्स्टेबल प्रदीप अपनी बीट एरिया में पेट्रोलिंग कर रहे थे. राजापुरी इलाके में पहुंचने पर कॉन्स्टेबल ने देखा कि एक महिला अपने घर के बाहर खड़ी होकर शराब बेच रही है और पुलिस को देखते ही वह भागने की कोशिश करने लगी लेकिन कॉन्स्टेबल ने उसे रोक लिया. जब उसके पास से मिले बैग की तलाशी ली गई, तो बैग से 102 क्वार्टर देसी शराब बरामद हुई.
ये भी पढ़े:-अवैध शराब तस्करी मामले में महिला गिरफ्तार, 842 क्वार्टर शराब बरामद
एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज
इसकी सूचना पुलिस स्टेशन में दी गई, जिसके बाद हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार और लेडी कॉन्स्टेबल निधि की टीम ने मौके पर पहुंचकर महिला पर एक्साइज एक्ट का मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. अब उससे पूछताछ कर शराब के सप्लायर का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.