ETV Bharat / jagte-raho

अलीगढ़ से लाकर राजधानी दिल्ली में सप्लाई करता था हथियार, अरेस्ट - weapon smuggler

लॉकडाउन के बीच दिल्ली पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. अलीगढ़ से हथियार लाकर राजधानी दिल्ली सहित अन्य इलाकों में सप्लाई करने वाले एक बदमाश को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. इस दौरान आरोपी की स्पेशल सेल के साथ मुठभेड़ भी हुई.

arms manufacturer arrested after encounter, 16 pistols 56 cartridges recovered
हथियार तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 2:05 PM IST

नई दिल्लीः अलीगढ़ से हथियार लाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करने वाले एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. आरोपी योगेश उर्फ पंडित के पैर में गोली लगी है. गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से 16 पिस्तौल और 56 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. उसकी गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस की तरफ से एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. उसके खिलाफ पहले से दो मामले स्पेशल सेल में दर्ज हैं.

मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया इनामी हथियार तस्कर

डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के अनुसार बुधवार तड़के स्पेशल सेल की टीम को सूचना मिली कि हथियार तैयार करने वाला योगेश उर्फ पंडित वजीराबाद के पास आएगा. अलीगढ़ का रहने वाला योगेश हथियार की खेप पहुंचाने के लिए आने वाला है. इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने वहां पर जाल बिछाया.

सुबह लगभग 5 बजे बाइक पर सवार होकर जब योगेश आया तो, पुलिस टीम ने उसे आत्मसमर्पण के लिए कहा. लेकिन उसने पुलिस टीम पर दो गोलियां चला दी. बचाव में इंस्पेक्टर संजय गुप्ता की तरफ से एक गोली चलाई गई, जिससे आरोपी घायल हो गया.

एक लाख का ईनामी गोली लगने से घायल

घायल योगेश उर्फ पंडित को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. उसके पैर में गोली लगी है. स्पेशल सेल में दर्ज आर्म्स एक्ट के दो मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी. उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का ईनाम भी घोषित था.

स्पेशल सेल में दर्ज पहले मामले में 20 पिस्तौल और 50 गोलियां बरामद कर साजिद को गिरफ्तार किया गया था. वहीं दूसरे मामले में 21 पिस्तौल एवं 50 गोलियों के साथ संतोषी और प्रीतम को गिरफ्तार किया गया था. दोनों ने पूछताछ में बताया था कि वह योगेश पंडित से हथियार लेते हैं.

16 पिस्तौल, 56 गोलियां बरामद

आरोपी के पास मौजूद बैग से 15 पिस्तौल और 50 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. इनमें 8 पिस्तौल और 7 कट्टे शामिल हैं. इसके अलावा एक पिस्तौल और छह कारतूस उसके पास से बरामद हुए हैं.

उसके पास मौजूद बाइक चोरी की गई थी. इससे पहले उसे अलीगढ़ और भिंड पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया था. इस घटना को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है.

नई दिल्लीः अलीगढ़ से हथियार लाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करने वाले एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. आरोपी योगेश उर्फ पंडित के पैर में गोली लगी है. गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से 16 पिस्तौल और 56 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. उसकी गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस की तरफ से एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. उसके खिलाफ पहले से दो मामले स्पेशल सेल में दर्ज हैं.

मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया इनामी हथियार तस्कर

डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के अनुसार बुधवार तड़के स्पेशल सेल की टीम को सूचना मिली कि हथियार तैयार करने वाला योगेश उर्फ पंडित वजीराबाद के पास आएगा. अलीगढ़ का रहने वाला योगेश हथियार की खेप पहुंचाने के लिए आने वाला है. इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने वहां पर जाल बिछाया.

सुबह लगभग 5 बजे बाइक पर सवार होकर जब योगेश आया तो, पुलिस टीम ने उसे आत्मसमर्पण के लिए कहा. लेकिन उसने पुलिस टीम पर दो गोलियां चला दी. बचाव में इंस्पेक्टर संजय गुप्ता की तरफ से एक गोली चलाई गई, जिससे आरोपी घायल हो गया.

एक लाख का ईनामी गोली लगने से घायल

घायल योगेश उर्फ पंडित को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. उसके पैर में गोली लगी है. स्पेशल सेल में दर्ज आर्म्स एक्ट के दो मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी. उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का ईनाम भी घोषित था.

स्पेशल सेल में दर्ज पहले मामले में 20 पिस्तौल और 50 गोलियां बरामद कर साजिद को गिरफ्तार किया गया था. वहीं दूसरे मामले में 21 पिस्तौल एवं 50 गोलियों के साथ संतोषी और प्रीतम को गिरफ्तार किया गया था. दोनों ने पूछताछ में बताया था कि वह योगेश पंडित से हथियार लेते हैं.

16 पिस्तौल, 56 गोलियां बरामद

आरोपी के पास मौजूद बैग से 15 पिस्तौल और 50 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. इनमें 8 पिस्तौल और 7 कट्टे शामिल हैं. इसके अलावा एक पिस्तौल और छह कारतूस उसके पास से बरामद हुए हैं.

उसके पास मौजूद बाइक चोरी की गई थी. इससे पहले उसे अलीगढ़ और भिंड पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया था. इस घटना को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.