नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मसूरी थाना क्षेत्र के डासना फ्लाईओवर के पास रफ्तार का कहर देखने को मिला है. तेज रफ्तार वैगनआर गाड़ी ने खड़े हुए ट्रक में टक्कर मार दी. जब ये हादसा हुआ उस वक्त ट्रक ड्राइवर पिछला टायर बदल रहा था. हादसे में वो बुरी तरह से घायल हो गया. जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
गाड़ी के परखच्चे उड़ गए
बता दें कि हादसा मंगलवार देर रात हुआ था, जिसमें वैगनआर गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. लेकिन इस बीच गाड़ी का ड्राइवर बाहर गिरते ही वहां से भाग गया. वहीं माना जा रहा है कि वैगनआर गाड़ी का ड्राइवर नशे में हो सकता है, इसलिए वह वहां से फरार हो गया था. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है.