ETV Bharat / jagte-raho

न्यू अशोक नगर: दो बच्चों की नहर में डूबने से मौत, परिजनों ने लगाया डूबाकर मारने का आरोप - Delhi crime

पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में दो बच्चे की नहर में डूबने से मौत हो गई. जिसके बाद दोनों बच्चों के शव को नहर से बाहर निकाला गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया है.

Two children died of drowning in a canal in New Ashok Nagar
दो बच्चों की नहर में डूबने से मौत
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 6:01 AM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में दो बच्चे की नहर में डूबने से मौत हो गई. मृतक बच्चों की पहचान अमित और हर्ष के रूप में हुई. बता दें कि दोनों मृतक अपने 2 दोस्तों के साथ गुरुवार को दोपहर 3 बजे घर से निकले थे. जिसके बाद शाम तक घर वापिस नहीं लौटे, तो परिजनों ने ढूढ़ना शुरू किया. घरवालों के काफी ढूढने के बाद भी जब बच्चे नहीं मिले, तो दोनों परिवारों ने पुलिस को सूचना दी. वहीं परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस ने तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की.

दो बच्चों की नहर में डूबने से मौत

नहर में मिले दोनों बच्चों के शव

वहीं शुक्रवार के दिन दोनों के परिवार वालों को किसी से सूचना मिली कि आपके बच्चे नहर में डूब गए हैं. जिसके बाद इस बात की पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस की मदद से दोनों बच्चों के शवों को नहर से बाहर निकला गया और शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया गया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है कि बच्चे पानी में कैसे डूबे , हालांकि परिजनों का आरोप है कि बच्चों को पानी में डूबाकर मारा गया है. बहरहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. वहीं पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि बच्चे की मौत कैसे हुई.

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में दो बच्चे की नहर में डूबने से मौत हो गई. मृतक बच्चों की पहचान अमित और हर्ष के रूप में हुई. बता दें कि दोनों मृतक अपने 2 दोस्तों के साथ गुरुवार को दोपहर 3 बजे घर से निकले थे. जिसके बाद शाम तक घर वापिस नहीं लौटे, तो परिजनों ने ढूढ़ना शुरू किया. घरवालों के काफी ढूढने के बाद भी जब बच्चे नहीं मिले, तो दोनों परिवारों ने पुलिस को सूचना दी. वहीं परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस ने तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की.

दो बच्चों की नहर में डूबने से मौत

नहर में मिले दोनों बच्चों के शव

वहीं शुक्रवार के दिन दोनों के परिवार वालों को किसी से सूचना मिली कि आपके बच्चे नहर में डूब गए हैं. जिसके बाद इस बात की पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस की मदद से दोनों बच्चों के शवों को नहर से बाहर निकला गया और शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया गया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है कि बच्चे पानी में कैसे डूबे , हालांकि परिजनों का आरोप है कि बच्चों को पानी में डूबाकर मारा गया है. बहरहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. वहीं पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि बच्चे की मौत कैसे हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.