ETV Bharat / jagte-raho

सराय काले खां क्षेत्र में फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल बरामद - Firing cases of Sarai Kale Khan in Delhi

दिल्ली के सराय काले खां इलाके में फायरिंग करने के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और एक कार बरामद की है.

Two accused arrested in firing case of Sarai Kale Khan in Delhi
सराय काले खां पुलिस
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 12:19 PM IST

नई दिल्ली: फायरिंग मामले में दक्षिण पूर्वी जिले के सनलाइट कॉलोनी थाना क्षेत्र के सराय काले खां चौकी की पुलिस टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और एक कार बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपू उर्फ अनूप और देवेंद्र उर्फ कपिल पनवार उर्फ मंगल उर्फ बल्लू उर्फ अरुण के रूप में हुई है.

डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 18 जनवरी को पुलिस को ओपन फायर की सूचना बालाजी ट्रैवल ऑफिस से सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस को मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि बालाजी ट्रैवल्स ऑफिस के कांच टूटे पड़े हैं.

जांच में पाया गया कि कुछ लोग आए और स्टाफ से मारपीट कर ओपन 5 राउंड फायर कर फरार हो गए. वही जांच पता चला कि ट्रेवल्स मालिक और आरोपियों के बीच साइड देने को लेकर 17 जनवरी को कहासुनी हुई थी. वहीं संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

ये भी पढ़ें:-हवाई फायरिंग करने वाला बदमाश पिस्टल के साथ गिरफ्तार, वारदात की फिराक में था

जिसके बाद पुलिस टीम एसएचओ सनलाइट कॉलोनी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में जांच शुरू की. जिसमें सराय काले खां चौकी इंचार्ज प्रदीप शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल हुए. पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान की.

जिसके बाद पुलिस ने अनूप और देवेंद्र को दिल्ली के देवली खानपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने आरोप को कबूला हैं. वहीं गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर पहले से अपराधिक मामले दर्ज हैं.

नई दिल्ली: फायरिंग मामले में दक्षिण पूर्वी जिले के सनलाइट कॉलोनी थाना क्षेत्र के सराय काले खां चौकी की पुलिस टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और एक कार बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपू उर्फ अनूप और देवेंद्र उर्फ कपिल पनवार उर्फ मंगल उर्फ बल्लू उर्फ अरुण के रूप में हुई है.

डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 18 जनवरी को पुलिस को ओपन फायर की सूचना बालाजी ट्रैवल ऑफिस से सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस को मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि बालाजी ट्रैवल्स ऑफिस के कांच टूटे पड़े हैं.

जांच में पाया गया कि कुछ लोग आए और स्टाफ से मारपीट कर ओपन 5 राउंड फायर कर फरार हो गए. वही जांच पता चला कि ट्रेवल्स मालिक और आरोपियों के बीच साइड देने को लेकर 17 जनवरी को कहासुनी हुई थी. वहीं संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

ये भी पढ़ें:-हवाई फायरिंग करने वाला बदमाश पिस्टल के साथ गिरफ्तार, वारदात की फिराक में था

जिसके बाद पुलिस टीम एसएचओ सनलाइट कॉलोनी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में जांच शुरू की. जिसमें सराय काले खां चौकी इंचार्ज प्रदीप शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल हुए. पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान की.

जिसके बाद पुलिस ने अनूप और देवेंद्र को दिल्ली के देवली खानपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने आरोप को कबूला हैं. वहीं गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर पहले से अपराधिक मामले दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.