नई दिल्ली: त्रिची इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर त्रिची कस्टम प्रीवेंटिव की टीम ने जेंट्स टॉयलेट के फ्लश टैंक से 399 ग्राम सोना बरामद किया है. दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, कस्टम अधिकारियों को इमिग्रेशन एरिया में बने जेंट्स टॉयलेट के फ्लश टैंक में सोना छिपाए जाने की सूचना मिली थी.
मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए कस्टम अधिकारियों ने जेंट्स टॉयलेट के फ्लश टैंक से सोने के दो कड़े और एक चेन बरामद की. इसका वजन 399 ग्राम है और कीमत 20.29 लाख बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें:-त्रिची कस्टम ने जब्त किया 2 करोड़ से ज्यादा का सोना, पांच गिरफ्तार
कस्टम ने सोना किया जब्त
कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुए सोने को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है. वहीं अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह सोना यहां किसने छिपाया था.