नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना करावल नगर इलाके के शिव विहार में चोरों ने एक रात में 6 दुकानों का शटर काटकर लाखों की चोरी को अंजाम दिया है. वहीं इस को लेकर पीड़ित दुकानदारों ने पुलिस पर उठाए है. बता दें कि चोरों ने एक परचून की दुकान, दो दूध की डेरी और तीन बर्तन की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित दुकानदारों ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है. वहीं सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे कैद हुई है.
पहले कई बार हो चुका है चोरी
दिल्ली में बदमाशों और चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि चोर और बदमाशों में पुलिस का कोई डर नहीं है. चोर आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं. दुकानदारों का कहना था कि यदि पुलिस रात में गश्त करें तो, चोरों के हौसले इस कदर बुलंद ना हो सकेगा, इससे पहले भी कई बार इस इलाकों में चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है.