नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी थाना इलाके में स्तिथ एक मार्केट से चोरों के जरिए कई दुकानों के शटर तोड़े जाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने दुकानदारों के बयान पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़े:-एक ही रात में डला 5 दुकानों पर डाका, सवालों के घेरे में द्वारका पुलिस
सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश जारी
यह चोर मोटरसाइकिल से आए थे और उन्होंने हेलमेट और मास्क पहने हुए थे. दुकानदारों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश शुरू कर दी है ताकि जल्द से जल्द इस मामले का खुलासा करते हुए चोरों को गिरफ्तार किया जा सके.