नई दिल्ली: राजधानी के स्वरूप नगर थाना पुलिस ने फ्रीजर चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से चोरी किया हुआ फ्रीजर भी बरामद किया. गर्मी के मौसम में फ्रीजर की जरूरत को पूरा करने के लिए कैलाश नाम के व्यक्ति ने फ्रिजर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने गुरु नानक देव कॉलोनी से आरोपी कैलाश को गिरफ्तार किया.
चोरी की वारदात को दिया गया अंजाम
उत्तरी बाहरी जिला के स्वरूप नगर थाना पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसने गर्मी से बचने के लिए इलाके से फ्रिजर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और मौका ए वारदात से फरार हो गया.
कैलाश नाम का बदमाश स्वरूप नगर थाना इलाके के गुरु नानक देव कॉलोनी में रहता है. उसको इस गर्मी के दौरान काफी समय से फ्रीजर की जरूरत थी, जिससे वह गर्मी से बचाव कर सकें. लेकिन फ्रीजर को खरीदने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे. इसके लिए उसने एक घर से फ्रिजर चोरी करने की साजिश रच डाली और मौका पाते ही फ्रीजर चोरी कर लिया.
आरोपी को किया गिरफ्तार
स्वरूप नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कैलाश नाम का व्यक्ति जिसने चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया. वह भलस्वा इलाके के गुरु नानक देव कॉलोनी का रहने वाला है. पुलिस ने एक टीम गठित कर छापा मारा तो वहां से कैलाश को गिरफ्तार किया गया. इसके पास से पुलिस ने फ्रीजर भी बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस लगातार उससे पूछताछ में जुटी है.