ETV Bharat / jagte-raho

साउथ दिल्ली: स्पेशल स्टाफ की टीम ने लूट के मामले में 3 आरोपियों को पकड़ा - दक्षिण दिल्ली में स्नैचिंग का मामला

साउथ दिल्ली इलाके में लूट स्नैचिंग, और चोरी के बढ़ते मामलों को देखते हुए एसीपी बिजेंदर बिधूड़ी ने इंस्पेक्टर गिरीश कुमार के नेतृत्व में स्पेशल स्टाफ की टीम का गठन किया. जिसने लूट के मामले तीन आरोपियों को पकड़ा है.

South Delhi special staff team arrested 3 accused in robbery case
लूट के मामले 3 आरोपी पकड़े
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 10:57 AM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही इनके कब्जे से लूटे गए 10 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद अरमान, मोहम्मद हासिम और जितन के रुप में हुई है. तीनों आरोपी दिल्ली के अलग अलग क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे है.

स्पेशल स्टाफ की टीम ने लूट के मामले का खुलासा किया

स्पेशल स्टाफ की टीम का गठन

दरअसल साउथ दिल्ली इलाके में लूट, स्नैचिंग और चोरी के बढ़ते मामलों को देखते हुए एसीपी बिजेंदर बिधूड़ी ने इंस्पेक्टर गिरीश कुमार के नेतृत्व में स्पेशल स्टाफ की टीम का गठन किया. जिसमें एसआई राहुल मालन, हेड कॉन्स्टेबल रमेश, मकसूद कॉन्स्टेबल, अनूप मीणा सोमदत्त, तेज नारायण, परदीप और रोशन को शामिल किया गया था. स्पेशल स्टाफ की टीम ने जांच करते हुए इलाके में बस स्टाफ पर अपनी छानबीन करते हुए लूटेरों के बारे में जानकारी प्राप्त की.



जानकारी मिलने के बाद टीम ने एक जाल बिछाकर तीन आरोपी को धर दबोचा. इनकी गिरफ्तार के साथ तलाशी लेने पर इनके कब्जे से चुराए गए 10 मोबाइल फोन बरामद किए गए. इनकी पहचान मो. अरमान, मो.हासिम और जितन के रुप में हुई है.

ये भी पढ़ें:-ओखला : स्नैचिंग के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल फोन बरामद

तीनों आरोपियों पर पहले भी दिल्ली के कई थानों में लूटपाट के मामले दर्ज है. आरोपी अरमान इस गैंग का मास्टमाइंड था. ये लोग भीड़ भाड़ वाली जगहों पर फोन चुराने के लिए लोगों को निशाना बनाते थे. फिलहाल स्पेशल स्टाफ की टीम लगातार मामले की जांच में जुटी हुई है.

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही इनके कब्जे से लूटे गए 10 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद अरमान, मोहम्मद हासिम और जितन के रुप में हुई है. तीनों आरोपी दिल्ली के अलग अलग क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे है.

स्पेशल स्टाफ की टीम ने लूट के मामले का खुलासा किया

स्पेशल स्टाफ की टीम का गठन

दरअसल साउथ दिल्ली इलाके में लूट, स्नैचिंग और चोरी के बढ़ते मामलों को देखते हुए एसीपी बिजेंदर बिधूड़ी ने इंस्पेक्टर गिरीश कुमार के नेतृत्व में स्पेशल स्टाफ की टीम का गठन किया. जिसमें एसआई राहुल मालन, हेड कॉन्स्टेबल रमेश, मकसूद कॉन्स्टेबल, अनूप मीणा सोमदत्त, तेज नारायण, परदीप और रोशन को शामिल किया गया था. स्पेशल स्टाफ की टीम ने जांच करते हुए इलाके में बस स्टाफ पर अपनी छानबीन करते हुए लूटेरों के बारे में जानकारी प्राप्त की.



जानकारी मिलने के बाद टीम ने एक जाल बिछाकर तीन आरोपी को धर दबोचा. इनकी गिरफ्तार के साथ तलाशी लेने पर इनके कब्जे से चुराए गए 10 मोबाइल फोन बरामद किए गए. इनकी पहचान मो. अरमान, मो.हासिम और जितन के रुप में हुई है.

ये भी पढ़ें:-ओखला : स्नैचिंग के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल फोन बरामद

तीनों आरोपियों पर पहले भी दिल्ली के कई थानों में लूटपाट के मामले दर्ज है. आरोपी अरमान इस गैंग का मास्टमाइंड था. ये लोग भीड़ भाड़ वाली जगहों पर फोन चुराने के लिए लोगों को निशाना बनाते थे. फिलहाल स्पेशल स्टाफ की टीम लगातार मामले की जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.