नई दिल्ली: मालवीय नगर थाना पुलिस ने मां पर हमला करने के आरोप में बेटे को गिरफ्तार किया है. उसकी शिनाख्त प्रवीण के तौर पर हुई है. वह ड्रग एडिक्ट है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
लोहे की रोड से किया था हमला
मालवीय नगर थाने की पुलिस टीम को पीसीआर कॉल पर सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने मां को घायल कर दिया है. सूचना पाकर एसआई कृष्ण कुमार घटना स्थल पर पहुंच गए. वहां पता चला कि घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. जांच शुरू करते हुए एम्स के ट्रॉमा सेंटर पहुंची. यहां पता चला कि घायल महिला का नाम संतरा देवी है. वह मालवीय नगर के बेगमपुर इलाके में रहती है. पूछताछ में डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि घायल महिला बयान देने की हालत में नहीं है. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. उसने पूछताछ में बताया कि आरोपी ने मां के सिर में लोहे की रोड से हमला किया था. उसे डी-एडिक्शन सेंटर से लगातार फोन आ रहे थे. इसको लेकर ही मां से झगड़ा हो गया था.