ETV Bharat / jagte-raho

दिन दहाड़े सबके सामने से स्कूटी ले उड़ा चोर, CCTV फुटेज के बाद भी पुलिस है खाली हाथ - CCTV

दिल्ली के कन्हैया नगर इलाके का है. जहां मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे एक स्कूटी चोरी हो गई और यह सारा मामला यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

केशव पुरम में दिनदहाड़े चोरी हुई स्कूटी etv bharat
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 11:46 PM IST

नई दिल्ली : केशव पुरम थाने इलाके में दिनदहाड़े चोर ने स्कूटी चोरी कर ली. यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. वारदात की सीसीटीवी फुटेज पुलिस के सामने आने के बाद भी अभी तक आरोपी फरार है.

केशव पुरम में दिनदहाड़े चोरी हुई स्कूटी

चोरों को पुलिस का खौफ नहीं

मामला दिल्ली के कन्हैया नगर इलाके का है. जहां मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे एक स्कूटी चोरी हो गई और यह सारा मामला यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

इस इलाके में यह इस तरफ की वारदात का कोई पहला मामला नही है. अभी दो दिन पहले भी इसी के साथ वाली गली से करीब तीन दोपहिया वाहन चोरी हुई थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पुलिस की ना दिन में, ना रात में कोई गश्त होती. आए दिन यहां चोरी और स्नेचिंग की वारदात बढ़ती जा रही है लेकिन पुलिस का इसपर कोई ध्यान नहीं है.

आरोप है कि इस मामले की भी जब पुलिस को कॉल की गई तो मौके पर कोई पीसीआर वैन तक नहीं आई. जबकि पीड़ित को थाने बुला लिया और उनसे कह दिया कि अपनी ई एफआईआर कटवा दो. किसी भी पुलिस वाले ने आकर यह सीसीटीवी देखने की जहमत उठाई.

नई दिल्ली : केशव पुरम थाने इलाके में दिनदहाड़े चोर ने स्कूटी चोरी कर ली. यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. वारदात की सीसीटीवी फुटेज पुलिस के सामने आने के बाद भी अभी तक आरोपी फरार है.

केशव पुरम में दिनदहाड़े चोरी हुई स्कूटी

चोरों को पुलिस का खौफ नहीं

मामला दिल्ली के कन्हैया नगर इलाके का है. जहां मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे एक स्कूटी चोरी हो गई और यह सारा मामला यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

इस इलाके में यह इस तरफ की वारदात का कोई पहला मामला नही है. अभी दो दिन पहले भी इसी के साथ वाली गली से करीब तीन दोपहिया वाहन चोरी हुई थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पुलिस की ना दिन में, ना रात में कोई गश्त होती. आए दिन यहां चोरी और स्नेचिंग की वारदात बढ़ती जा रही है लेकिन पुलिस का इसपर कोई ध्यान नहीं है.

आरोप है कि इस मामले की भी जब पुलिस को कॉल की गई तो मौके पर कोई पीसीआर वैन तक नहीं आई. जबकि पीड़ित को थाने बुला लिया और उनसे कह दिया कि अपनी ई एफआईआर कटवा दो. किसी भी पुलिस वाले ने आकर यह सीसीटीवी देखने की जहमत उठाई.

Intro:दिल्ली के केशव पुरम थाना इलाके दिनदहाड़े चोरनी स्कूटी चोरी की वारदात को दिया अंजाम चलती फिरती रोड पर बेखौफ तरीके से स्कूटी करते हुए अच्छा सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद भी अभी तक सरकार नहीं लगा कोई अता पता केशव पुरम थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी...
Body:अगर आप अपनी स्कूटी या बाइक घर के बाहार खड़ी करते हो तो यह खबर आपके लिए है फ़िलहाल यह मामला है दिल्ली के कन्हैया नगर इलाके का है जहाँ मंगलवार की सुबह करीब नो बजे एक स्कूटी चोरी हो गई और यह सारा मामला यहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया देखिए कैसे यह 15 से 16 साल की उम्र का लड़का इस स्कूटी पर चाबी लगा रहा है लोग यहाँ से आ जा रहे है लेकिन इसे उनका भी कोई ख़ौफ़ नही है और बड़ी ही आसानी से यह स्कूटी लेकर यहाँ से चम्पत हो गया इस इलाके में यह इस तरफ की वारदात का कोई पहला मामला नही है अभी दो दिन पहले भी इसी के साथ वाली गली से करीब तीन दोपहिया वाहन चोरी हुए थे यहाँ के स्थानीय लोगो का कहना है की यहाँ पुलिस की ना दिन में ना रात में कोई गश्त नही होती और आए दिन यहाँ चोरी और स्नेचिंग की वारदात बढ़ती जा रही है लेकिन पुलिस का इसपर कोई ध्यान नही है ना ही कभी पुलिस का कोई बिट ऑफिसर यहाँ पर राउंड लेने आता है और ना ही कोई पीसीआर यहाँ चक्कर लगाती इस मामले की भी जब पुलिस को कॉल की गई तो मौकेपर कोई पीसीआर वैन तक नही आई बल्कि पीड़ित को थाने बुला लिया और उनसे कह दिया की अपनी ई एफआईआर कटवा दो ना ही किसी पुलिस वाले ने आकर यह सीसीटीवी देखने की जहमत उठाई...

बाईट--कपिल स्कूटी मालिक
बाईट--जितेश पड़ोसी

Conclusion:केशवपुरम थाना इलाके में ऐसा कोई दिन नही जाता जब एक दो चोरी की वारदात ना होती हो अब देखना यह होगा की इस सीसीटीवी फुटेज के सामने आने बाद भी क्या केशवपुरम थाना पुलिस इस मामले को सुलझा पाती है या नही...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.