नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार थाने की पुलिस टीम ने लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो सड़क से जा रहे शख्स के साथ लूट की वारदात को अंजाम देते थे. दोनों आरोपियों के नाम राहुल है, जो सदर बाजार थाना इलाके के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
शिकायतकर्ता रोहित ने पुलिस को सूचना दी कि सदर बाजार थाना इलाके में घर जाते समय उसके साथ दो लोगों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. लूट की सूचना मिलने पर सदर बाजार थाने की पुलीस टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित ने बताया कि वह सदर बाजार इलाके के रविवार बाजार में पटरी पर कपड़ों कि दुकान लगाता है.
रात करीब 10:30 बजे घर जा रहा था, उसी दौरान पीछे से 2 लड़के आए, जिन्होंने उसका गला दबा कर उसके पास से मोबाइल फोन, 8100 रुपये और जरूरी कागजात लूट लिए. आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. पुलिस टीम ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.
आरोपियों की तलाश के लिए एसीपी सदर बाजार नीरज कुमार की देखरेख में टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश करते हुए 2 लोगों को पकड़ा जिनके नाम राहुल हैं और दोनों ही सदर बाजार थाना इलाके के ही रहने वाले हैं. पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने सड़क से जा रहे एक शख्स के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. जिसमें मोबाइल फोन और 8100 रुपये व ड्राइविंग लाइसेंस उससे लूटे थे.
लूट के दोनों आरोपी सामान सहित गिरफ्तार
उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने शराब की लत के चलते लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल फोन, 5000 रुपये और पीड़ित का ड्राइविंग लाइसेंस बरामद कर लिए हैं. साथ ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.