नई दिल्लीः आउटर जिला के मुंडका थाना इलाके में पिस्टल की नोक पर एक व्यक्ति से एटीएम के अंदर घुसकर लूटपाट करने का मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित की पहचान विजय के रूप में हुई है.
पीड़ित ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह देर रात एक बैंक के एटीएम में रुपये जमा करवाने गया था. इसी दौरान एक व्यक्ति एटीएम के अंदर पिस्टल लेकर घुसा और फिर उसका साथ भी एटीएम के अंदर आ गया, जिसके बाद दोनों ने पिस्टल की नोक पर उससे 24000 रुपये लूट लिए और फरार हो गए.
यह भी पढ़ेंः-चेन्नई कस्टम ने जब्त किया 25 लाख का सोना, यात्रियों से पूछताछ जारी
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शुरू की छानबीन
पीड़ित की शिकायत पर मुंडका थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और अब आसपास के लोगों से पूछताछ कर लुटेरों की तलाश करने की कोशिश की जा रही है, ताकि जल्द से जल्द इस मामले का खुलासा किया जा सके.