ETV Bharat / jagte-raho

मुंडका में पिस्टल की नोक पर एटीएम में घुसकर लूटपाट, तलाश में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Dec 24, 2020, 5:25 PM IST

मुंडका थाना इलाके में पिस्टल की नोक पर लूटपाट करने का मामला सामने आया है. वहीं पीड़ित की शिकायत पर मुंडका थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और लुटेरों की तलाश करने की कोशिश की जा रही है.

robbery in atm on gun point in mundka
एटीएम में घुसकर की लूटपाट

नई दिल्लीः आउटर जिला के मुंडका थाना इलाके में पिस्टल की नोक पर एक व्यक्ति से एटीएम के अंदर घुसकर लूटपाट करने का मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित की पहचान विजय के रूप में हुई है.

पीड़ित ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह देर रात एक बैंक के एटीएम में रुपये जमा करवाने गया था. इसी दौरान एक व्यक्ति एटीएम के अंदर पिस्टल लेकर घुसा और फिर उसका साथ भी एटीएम के अंदर आ गया, जिसके बाद दोनों ने पिस्टल की नोक पर उससे 24000 रुपये लूट लिए और फरार हो गए.

यह भी पढ़ेंः-चेन्नई कस्टम ने जब्त किया 25 लाख का सोना, यात्रियों से पूछताछ जारी

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शुरू की छानबीन

पीड़ित की शिकायत पर मुंडका थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और अब आसपास के लोगों से पूछताछ कर लुटेरों की तलाश करने की कोशिश की जा रही है, ताकि जल्द से जल्द इस मामले का खुलासा किया जा सके.

नई दिल्लीः आउटर जिला के मुंडका थाना इलाके में पिस्टल की नोक पर एक व्यक्ति से एटीएम के अंदर घुसकर लूटपाट करने का मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित की पहचान विजय के रूप में हुई है.

पीड़ित ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह देर रात एक बैंक के एटीएम में रुपये जमा करवाने गया था. इसी दौरान एक व्यक्ति एटीएम के अंदर पिस्टल लेकर घुसा और फिर उसका साथ भी एटीएम के अंदर आ गया, जिसके बाद दोनों ने पिस्टल की नोक पर उससे 24000 रुपये लूट लिए और फरार हो गए.

यह भी पढ़ेंः-चेन्नई कस्टम ने जब्त किया 25 लाख का सोना, यात्रियों से पूछताछ जारी

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शुरू की छानबीन

पीड़ित की शिकायत पर मुंडका थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और अब आसपास के लोगों से पूछताछ कर लुटेरों की तलाश करने की कोशिश की जा रही है, ताकि जल्द से जल्द इस मामले का खुलासा किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.