नई दिल्ली: दिल्ली के पंजाबी बाग थाने की पुलिस टीम ने वाहन चोरी करने और चोरी की बाइक खरीदने वाले गैंग का पर्दाफाश कर गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने इनके पास से चोरी की 9 मोटर साइकिल बरामद की है. डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित ने बताया कि पंजाबी बाग पुलिस टीम ने टू व्हीलर चोरी करने वाले गैंग के बारे में पता लगा रही थी. इसी दौरान पुलिस टीम को इनके बारे में जानकारी मिली.
CCTV के आधार पर किया गया गिरफ्तार
जिसके बाद पंजाबी बाग के एसीपी कुमार अभिषेक की देखरेख में एसएचओ विनय मलिक की पुलिस टीम ने ट्रैप लगाया और कई सीसीटीवी फुटेज की जांच करके इन्हें गिरफ्तार किया गया.
तलाशी में मिली पिस्टल
गिरफ्तार किए गए ऑटो लिफ्टर में अजय कुमार और उसका साथी मोहम्मद साहिल शामिल है. अजय शिव विहार विकास नगर का रहने वाला है, जबकि साहिल सागरपुर का रहने वाला है. इन्हें चोरी की बुलेट मोटर साइकिल के साथ पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया. जब इनसे पूछताछ हुई उनकी तलाशी ली गई तो इनके पास पिस्टल भी बरामद किया गया.
70 टू व्हीलर चोरी कर रिसिवीर ने पहुंचाया
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि पिछले 60 दिनों में लगभग 70 से ज्यादा टू व्हीलर चोरी करके आगे एक रिसीवर को पहुंचाया था और फिर वहां से चोरी हुई बाइक को डिस्मेंटल करके आगे पार्ट में कबाड़ी तक पहुंच जाता था. पुलिस टीम ने जब रिसीवर गुरविंदर के चंद्र विहार स्थित ठिकानों पर छापा मारा तो वहां से 8 टू व्हीलर बरामद किया गया.
गिरफ्तारी से सुलझे चोरी के कई मामले
फिलहाल इनकी गिरफ्तारी से पंजाबी बाग, जनकपुरी, रनहोला, सरस्वती विहार, रानी बाग, द्वारका, ख्याला आदि थाना इलाकों के मामलों का खुलासा किया गया है.