नई दिल्ली/पटनाः पटना में पीएमसीएच के शिशु वार्ड से गायब हुए बच्चे को पुलिस ने बरामद कर लिया है. 1 साल के प्रिंस राज को पटना पुलिस ने दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा इलाके से बरामद किया है. 2 महीने पहले 24 अगस्त को प्रिंस अस्पताल से गायब हो गया था. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. इसके बाद से पुलिस प्रिंस की तलाश कर रही थी.
2 महीने पहले चोरी हुआ था बच्चा
पटना पुलिस ने प्रिंस राज को दिल्ली के जलपुरा स्थित लोटस विला इलाके के एक निसंतान दंपत्ति के घर से बरामद किया है. दंपति ने प्रिंस राज को 1 लाख रूपये में खरीदा था. पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के जरिए प्रिंस को चोरी के 2 महीने बाद बरामद कर लिया है.
हमें विश्वास नहीं था कि दोबारा हम अपने बच्चे से मिल पाएंगे, लेकिन पुलिस की मदद से हमें हमारा बच्चा वापस मिल गया.- मनीषा, प्रिंस की मां
दिल्ली से बरामद हुआ प्रिंस
प्रशिक्षु एसपी शुभम आर्या ने बताया कि बच्चे के गायब होने के बाद इस मामले की छानबीन के लिए एक टीम बनाई गई. तकनीकी अनुसंधान के बाद जानकारी मिली कि इस मामले में संलिप्त महिला ने अपने प्रेमी की मदद से बच्चे को गायब किया है. 2 दिनों बाद दिल्ली में एक दंपत्ती को बच्चे को बेच दिया गया.
बच्चे को गायब करने वाली महिला फिलहाल अपने प्रेमी के साथ गर्दनीबाग इलाके में रहती है. पुलिस ने परसा बाजार से उसे गिरफ्तार कर लिया है. घटना में चार अन्य लोग भी शामिल हैं उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया है.- शुभम आर्या, प्रशिक्षु एसपी
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि प्रिंस राज की मां मनीषा अपने पति का इलाज कराने समस्तीपुर से पीएमसीएच पहुंची थी. इसी दौरान पीएमसीएच इमरजेंसी के पीछे स्थित मंदिर के चबूतरे पर खेल रहा था. तभी बच्चा चोर गिरोह में शामिल महिला उसे उठाकर भाग गई थी.