नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में लॉकडाउन के दौरान भी शराब का गोरखधंधा लगातार जारी है. इसी कड़ी में गाजियाबाद के टीला मोड़ इलाके में पुलिस ने भारी मात्रा में कच्ची शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
आरोपी लॉकडाउन के दौरान शराब नहीं मिलने से परेशान लोगों को ये शराब सप्लाई करने ले जा रहा था, जो शराब दो ड्रमों में भरी हुई थी. पुलिस के पूछने पर शुरू में आरोपियों ने बताया कि वो किराना का सामान ले जा रहे हैं, लेकिन पुलिस ने आरोपियों का झूठ पकड़ लिया और शराब जब्त कर के आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.
पहले भी पकड़ा गया था गोदाम
लॉकडाउन के दौरान शराब नहीं मिल रही है, ऐसे में शराब के शौकीनों के लिए तस्कर और अवैध शराब बेचने वाले, नए-नए फार्मूले अपना रहे हैं. बता दें कि पहले भी इसी तरह से सिहानी गेट इलाके में शराब का गोदाम पकड़ा गया था, जहां से शराब की ऑनलाइन डिलीवरी की जा रही थी.
'होगी सख्त कार्रवाई'
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान इस तरह से अवैध काम करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है. साथ-साथ लॉकडाउन के उल्लंघन से संबंधित कड़ी धाराएं भी, ऐसे अवैध रूप से काम करने वाले लोगों पर लगाई जा रही हैं. पुलिस अधिकारियों का यह भी कहना है कि चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है और इस तरह के तस्कर किसी भी सूरत में पुलिस को चकमा देने में कामयाब नहीं हो सकते हैं.