ETV Bharat / jagte-raho

ग्रेटर नोएडा: पत्नी की हत्या करने वाला पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार - greater noida wife murdered in noida

ग्रेटर नोएडा के थाना फेस टू क्षेत्र में पति ने अपनी पत्नी की हत्या पहले साड़ी से गलत दबा के करने का प्रयास किया, फिर पत्नी  के चिल्लाने पर पति ने घर में रखे बेलन से उसकी हत्या कर डाली और मौके से फरार हो गया.

Police arrested husband who killed his wife in greater noida
ग्रेटर नोएडा
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 8:31 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली के ग्रेटर नोएडा के थाना फेस टू क्षेत्र में पति ने अपनी पत्नी की हत्या पहले साड़ी से गलत दबा के करने का प्रयास किया, फिर पत्नी के चिल्लाने पर पति ने घर में रखे बेलन से उसकी हत्या कर डाली और मौके से फरार हो गया. वहीं सूचना के आधार पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

पत्नी की हत्या करने वाला पति गिरफ्तार

बेलन और साड़ी का प्रयोग कर पति ने किया पत्नी की हत्या

बता दें कि 19 अक्टूबर को सुनील कुमार नोएडा थाना फेस 2 पुलिस को सूचना दी थी कि उनके मकान में किराये पर रहने वाले रजनीश ने अपनी पत्नी सपना की हत्या कर भाग गया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को दादरी रोड़ से गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि 18 अक्टूबर की रात को उसने अपनी पत्नी की साड़ी से गला दबा कर मारने की कोशिश की, लेकिन जब उसने चिल्लाने की कोशिश की तो बेलन से सर पर प्रहार किया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी थी. वहीं आरोपी की निशानदेही पर घटनास्थल से पुलिस ने बेलन व गला घोटने में प्रयुक्त साड़ी बरामद कर ली है.

थाना प्रभारी का कहना

वहीं इस संबंध में नोएडा थाना फेस 2 के प्रभारी अनीता चौहान ने बताया कि आरोपी पति घटना के बाद मौके से फरार हो गया था, जिसकी काफी समय से तलाश की जा रही थी. लेकिन अब जाकर मुखबिर द्वारा सूचना मिली और उसकी गिरफ्तारी की गई है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में की जा रही है, मामले की जांच की जा रही है.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली के ग्रेटर नोएडा के थाना फेस टू क्षेत्र में पति ने अपनी पत्नी की हत्या पहले साड़ी से गलत दबा के करने का प्रयास किया, फिर पत्नी के चिल्लाने पर पति ने घर में रखे बेलन से उसकी हत्या कर डाली और मौके से फरार हो गया. वहीं सूचना के आधार पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

पत्नी की हत्या करने वाला पति गिरफ्तार

बेलन और साड़ी का प्रयोग कर पति ने किया पत्नी की हत्या

बता दें कि 19 अक्टूबर को सुनील कुमार नोएडा थाना फेस 2 पुलिस को सूचना दी थी कि उनके मकान में किराये पर रहने वाले रजनीश ने अपनी पत्नी सपना की हत्या कर भाग गया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को दादरी रोड़ से गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि 18 अक्टूबर की रात को उसने अपनी पत्नी की साड़ी से गला दबा कर मारने की कोशिश की, लेकिन जब उसने चिल्लाने की कोशिश की तो बेलन से सर पर प्रहार किया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी थी. वहीं आरोपी की निशानदेही पर घटनास्थल से पुलिस ने बेलन व गला घोटने में प्रयुक्त साड़ी बरामद कर ली है.

थाना प्रभारी का कहना

वहीं इस संबंध में नोएडा थाना फेस 2 के प्रभारी अनीता चौहान ने बताया कि आरोपी पति घटना के बाद मौके से फरार हो गया था, जिसकी काफी समय से तलाश की जा रही थी. लेकिन अब जाकर मुखबिर द्वारा सूचना मिली और उसकी गिरफ्तारी की गई है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में की जा रही है, मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.