नई दिल्लीः लॉकडाऊन के बाद कितने ही लोगों का रोजगार छीन गया और शायद यही वजह है कि राजधानी में अपराध का ग्राफ भी बढ़ गया. वेस्ट दिल्ली के हरि नगर इलाके में चोरों ने आतंक मचा रखा है. सीसीटीवी में चोरी की कई वारदात कैद होने के बावजूद पुलिस चोरों का कोई सुराग नहीं लगा पा रही है.
सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि चोर बाइक से आता है और एक-एक करके बाइक, स्कूटी की बैटरी चुरा कर ले जाता है. लोगों का कहना है पिछले एक महीने से चोरों ने नाक में दम कर रखा है. कभी बाइक, तो कभी स्कूटी, तो कभी कार की बैटरी चोरी कर ले जाता है. कई लोगों के घरों से पानी के मोटर भी चोरी हो गए हैं.
वहीं, लगातार हो रही चोरी से परेशान लोगों ने जिले के आला अधिकारियों से मिलने का फैसला किया है. उनका कहना है कि इलाके में आज चोरियां हो रही हैं तो पुलिस इसे हल्के में ले रही, लेकिन इसी आड़ में पुलिस क्या किसी बड़ी वारदात का इंतजार कर रही है.