ETV Bharat / jagte-raho

PCR ने पालम में पकड़े लुटेरे, मुंडका में की महिला की मदद

दिल्ली में लगातार क्राइम की वारदातें बढ़ रही हैं. जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी बीच पीसीआर टीम ने पालम इलाके से 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे थे. साथ ही पीसीआर टीम ने रात के अंधेरे में एक भटकी महिला को लोकल पुलिस की मदद से उसके घर तक पहुंचाया.

PCR team arrested 2 member of Gala Ghotu Gang in Palam Assembly
पीसीआर
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 10:12 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में पालम इलाके में गला घोटू गैंग के दो बदमाशों ने एक शख्स का गला दबाकर उसकी जेब में रखे रुपये लूट लिए. जिसके के बाद वह मौके से फरार हो गए, लेकिन पीड़ित की कॉल मिलते ही पीसीआर टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों बदमाशों को पकड़ लिया. वहीं, एक अन्य मामले में मुंडका इलाके में रात के समय मिली परेशान महिला को पीसीआर ने लोकल पुलिस की मदद से उसके घर तक पहुंचा दिया.

पीसीआर ने पालम में दो बदमीशों को पकड़ा
डीसीपी शरत सिन्हा के अनुसार दोपहर के समय पीसीआर वैन में तैनात एएसआई यशवीर सिंह और सिपाही अशोक को एक लूट की कॉल मिली. पीड़ित ने बताया कि पालम इलाके में उससे लूटपाट की गई है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, पीड़ित ने बताया कि कुछ बदमाशों ने पीछे से गला दबा कर उससे 400 रुपये लूटे और फरार हो गए. पीसीआर ने इन बदमाशों की तलाश शुरू की.


रेलवे ट्रैक के पास मिल गए दोनों बदमाश


तालाशी में कुछ देर बाद पुलिस टीम ने 2 लोगों को संदिग्ध अवस्था में रेलवे ट्रैक के पास देखा. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि इन्हीं बदमाशों ने उससे लूटपाट की है. इसके बाद पुलिस ने दोनों को पीछा कर पकड़ लिया.


इनकी पहचान विकास और लक्ष्य के रूप में की गई है. वह राजनगर और साध नगर के रहने वाले हैं. पीसीआर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इस बाबत पालम गांव थाने में मामला दर्ज किया गया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.


भटक गई महिला को पहुंचाया घर

वहीं रात के समय पीसीआर की प्रखर वैन में तैनात सिपाही संदीप, अमित और हवलदार संजीव लाकड़ा बक्करवाला के पास गश्त कर रहे थे. उन्होंने एक महिला को परेशान हालत में देखा. पीसीआर ने महिला से बातचीत की तो उसने बताया कि वह अपनी एक दोस्त से मिलने आई थी.


यहां उनके बीच कुछ अनबन हो गई. इसके बाद वह रास्ता भटक गई है. पीसीआर ने तुरंत इसकी जानकारी मुंडका पुलिस को दी, जो मौके पर पहुंची और महिला का पता खोज कर उसे उसके घर तक पहुंचाया.

नई दिल्ली: राजधानी में पालम इलाके में गला घोटू गैंग के दो बदमाशों ने एक शख्स का गला दबाकर उसकी जेब में रखे रुपये लूट लिए. जिसके के बाद वह मौके से फरार हो गए, लेकिन पीड़ित की कॉल मिलते ही पीसीआर टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों बदमाशों को पकड़ लिया. वहीं, एक अन्य मामले में मुंडका इलाके में रात के समय मिली परेशान महिला को पीसीआर ने लोकल पुलिस की मदद से उसके घर तक पहुंचा दिया.

पीसीआर ने पालम में दो बदमीशों को पकड़ा
डीसीपी शरत सिन्हा के अनुसार दोपहर के समय पीसीआर वैन में तैनात एएसआई यशवीर सिंह और सिपाही अशोक को एक लूट की कॉल मिली. पीड़ित ने बताया कि पालम इलाके में उससे लूटपाट की गई है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, पीड़ित ने बताया कि कुछ बदमाशों ने पीछे से गला दबा कर उससे 400 रुपये लूटे और फरार हो गए. पीसीआर ने इन बदमाशों की तलाश शुरू की.


रेलवे ट्रैक के पास मिल गए दोनों बदमाश


तालाशी में कुछ देर बाद पुलिस टीम ने 2 लोगों को संदिग्ध अवस्था में रेलवे ट्रैक के पास देखा. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि इन्हीं बदमाशों ने उससे लूटपाट की है. इसके बाद पुलिस ने दोनों को पीछा कर पकड़ लिया.


इनकी पहचान विकास और लक्ष्य के रूप में की गई है. वह राजनगर और साध नगर के रहने वाले हैं. पीसीआर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इस बाबत पालम गांव थाने में मामला दर्ज किया गया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.


भटक गई महिला को पहुंचाया घर

वहीं रात के समय पीसीआर की प्रखर वैन में तैनात सिपाही संदीप, अमित और हवलदार संजीव लाकड़ा बक्करवाला के पास गश्त कर रहे थे. उन्होंने एक महिला को परेशान हालत में देखा. पीसीआर ने महिला से बातचीत की तो उसने बताया कि वह अपनी एक दोस्त से मिलने आई थी.


यहां उनके बीच कुछ अनबन हो गई. इसके बाद वह रास्ता भटक गई है. पीसीआर ने तुरंत इसकी जानकारी मुंडका पुलिस को दी, जो मौके पर पहुंची और महिला का पता खोज कर उसे उसके घर तक पहुंचाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.