नई दिल्ली: राजधानी में दो अलग-अलग जगह से पीसीआर ने एक लुटेरे और झपटमार को पकड़ा है. जाफरपुर कलां इलाके में बाइक लूट कर भाग रहे एक बदमाश को पीसीआर ने पीछा कर पकड़ लिया. वहीं जनकपुरी में मोबाइल और पर्स झपटकर भाग रहे बदमाश को पीसीआर ने पीछा कर पकड़ लिया. जिसके बाद दोनों आरोपियों को लोकल पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
डीसीपी का क्या है कहना
डीसीपी शरत सिन्हा के अनुसार दोपहर के समय पीसीआर वैन में तैनात सिपाही हरीश और रामलाल को कॉल मिली. जिसमें बताया कि नजफगढ़ रोड पर लूट की वारदात हुई है. सूचना मिलते ही पीसीआर टीम तुरंत मौके पर पहुंची. वहां पर कॉल करने वाला शख्स उन्हें मिला, उसने बताया कि 3 लोगों ने उसे पिस्तौल दिखाकर उसकी बाइक लूट ली. इस सूचना पर पीसीआर वैन ने बदमाशों का पीछा शुरू किया और कंट्रोल रूम में बाइक का नंबर फ्लैश किया. एक अन्य प्रखर वैन भी इन बदमाशों के पीछे लगी जिसमें हवलदार रतनलाल और सिपाही प्रदीप शामिल थे.
एक बदमाश पकड़ा गया, दो फरार
उन्होंने तीन संदिग्ध युवकों को इस बाइक पर ढांसा बस स्टॉप के समीप देखा. उन्होंने पीछा कर इन बदमाशों को रोकने की कोशिश की. जिसके बाद खुद को घिरा हुआ पाकर बदमाश बाइक छोड़कर भागने लगे. इनमें से दो बदमाश फरार होने में कामयाब रहे, जबकि बाइक चला रहे शख्स को पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया. उसकी पहचान हरियाणा के बहादुरगढ़ निवासी 22 वर्षीय रॉकी के रूप में की गई है. मौके पर जाफरपुर कलां पुलिस पहुंची जिसने आरोपी को पकड़ लिया. पीड़ित मनीष के बयान पर जाफरपुर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
भाग रहे झपटमार को पीसीआर ने पकड़ा
एक अन्य मामले में सुबह के समय पीसीआर वैन में तैनात हवलदार अशोक और सिपाही सोमबीर जनकपुरी में गश्त कर रहे थे. उन्होंने एक शख्स को दूसरे के पीछे भागते हुए देखा. यह देख उन्होंने आगे भाग रहे शख्स को पकड़ लिया. पीड़ित लखन ने पुलिस को बताया कि वह उसका मोबाइल और पर्स छीन कर भाग रहा था. आरोपी की पहचान 26 वर्षीय सतीश के रूप में की गई है. उसके पास से झपटा गया पर्स और मोबाइल बरामद हो गया. इस बाबत पीसीआर ने कंट्रोल रूम को जानकारी दी, जिसके बाद जनकपुरी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.