नई दिल्ली: कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को देश के सबसे बड़े अस्पताल दिल्ली के एम्स में इसका असर देखने को मिल रहा है. बता दें कि एम्स के सभी डॉक्टर पूर्ण रूप से हड़ताल पर हैं.
मरीज की सुनने वाला कोई नहीं
अस्पताल में सिर्फ इमरजेंसी सुविधा ही चालू हैं लेकिन ओपीडी और जिन लोगों को डेट मिली हुई थी. उन्हें मजबूर होकर वापस जाना पड़ रहा है.
एम्स में उपचार कराने आए मरीजों ने ईटीवी भारत को बताया कि हम यहां उपचार की आस लिए आये थे. लेकिन यहां डॉक्टर ही हड़ताल पर है. इसकी वजह से कोई भी यहां हमारी बात सुनने को तैयार नहीं हैं. लोगों ने बताया कि यहां पर डॉक्टर के साथ कोई स्टाफ भी हमारी मदद नहीं कर रहा है. अगर हमें पहले जानकारी होती तो हम यहां आते नहीं.
उचित कदम उठाया जाए