नूंहः पिनगवां-शिकरवां मार्ग पर धुंध में सब्जी लेकर घर लौट रहे बाइक सवार एक परिवार के दो बच्चों सहित जामिया मिलिया इस्लामिया से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा छात्र ट्रैक्टर से टकरा गए. जिससे बाइक चालक अमन की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि उसके साथ बाइक पर सवार रिहान और मनीष गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन उनकी तबीयत नासाज देखकर उन्हें सफदरजंग अस्पताल दिल्ली रेफर कर दिया गया. जहां पर दोनों बच्चे मौत और जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं.
दरअसल सड़क पर खराब खड़ा टैक्टर घनी धुंध की वजह से दिखाई नहीं दिया. जिसकी वजह से सुबह करीब 8:00 बजे यह हादसा हो गया. मृतक तथा घायल तीनों ही बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. हादसे की खबर के बाद घटनास्थल पर भीड़ जुट गई और पुलिस को मामले की सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया.
गांव में मातम
एक ही परिवार के छात्रों के साथ घटी इस दुर्घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है. पिनगवां पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. जो बच्च घायल हैं उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है और उनका दिल्ली में इलाज चल रहा है.