नई दिल्ली: उत्तरी जिला के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने दो ऑटो लिफ्टर दोस्तों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की 2 स्कूटी भी बरामद की गई है. गिरफ्तार किए गए वाहन चोरों की पहचान मोहम्मद इरफान और मोहम्मद सुहैल के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें:-सदर बाजार पुलिस ने वांटेड अपराधी को दबोचा, स्कूटी बरामद
डीसीपी एंटो अलफोंस के अनुसार एक इंफॉर्मेशन पर एसीपी ऑपरेशन जयपाल सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर सुनील कुमार, एएसआई जमीर हैदर, राजेंद्र की टीम ने ट्रैप लगाकर इन दोनों ऑटो लिफ्टर दोस्तों को गिरफ्तार किया. पुलिस टीम इनके पुराने मामलों के बारे में पता लगा रही है.