नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा थाना सेक्टर 24 पुलिस ने दो शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि ये दोनों तस्कर नोएडा के बाहर से गांजा लाकर जिले के स्लम बस्ती एरिया में पुड़िया बनाकर अवैध रूप से बेचने का कारोबार करते थे. बता दें कि पुलिस ने दोनों आरोपी को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. साथ ही 3 किलोग्राम गांजा बरामद किया है.
अवैध गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
वहीं पुलिस ने बताया कि यह दोनों आरोपी गांजा लेकर कहीं सप्लाई करने की फिराक में जा रहे थे, साथ ही कहा कि इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके न्यायालय भेज दिया है. वहीं पुलिस ने आरोपियों की पहचान राजीव कुमार और बबलू के रूप में की है.
थाना प्रभारी का कहना
इस संबंध में थाना सेक्टर 24 के थानाध्यक्ष प्रभात कुमार दीक्षित ने बताया कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के गांजा तस्कर है. यह गांजा कहां से लाते हैं और कहां-कहां सप्लाई करते हैं, इसकी जानकारी करने के साथ ही इनके अपराधिक इतिहास की भी जानकारी ली जा रही है. वहीं दोनों ही आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया गया है.