नई दिल्ली/ नोएडाः ऑनलाइन गांजा बेचने का कारोबार करने वाले शातिर तस्कर को सेक्टर-20 थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सेक्टर-22 के चौरा रघुनाथपुरा निवासी सुमित के तौर पर हुई है. वह बाहर से लाकर गांजा बेचने का कारोबार करता था. उसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सेक्टर-9 के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ है.
फोन के माध्यम से करता था कारोबार
जानकारी के मुताबिक, आरोपी प्रदेश के बाहर से गांजा खरीद कर नोएडा के झुग्गी इलाके में कारोबार करता था. गांजे की बिक्री के लिए फोन का इस्तेमाल करता था. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले काफी समय से गांजा बेचने का कारोबार कर रहा है।
गांजे की छोटी पुड़िया बना करता था सप्लाई
सेक्टर-20 थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का गांजा तस्कर है। वह गांजे की छोटी पुड़िया बनाकर सप्लाई करने का काम करता है।