नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद में संपत्ति के विवाद में भतीजे ने ही चाचा को मौत के घाट उतरवा दिया, यह मामला लोनी इलाके का है. बीती 22 तारीख को लोनी में जैनेंद्र नाम के प्रॉपर्टी डीलर की कई गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
संपत्ति विवाद में ली जान
पकड़े गए आरोपी नाम उमेश और सागर हैं. दोनों ने बताया कि पवन के कहने पर उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर जैनेंद्र की हत्या की थी, वहीं पवन अभी फरार है. पुलिस के मुताबिक मृतक जैनेंद्र और पवन का रिश्ता चाचा-भतीजा का है. लेकिन पारिवारिक संपत्ति में हिस्सा नहीं मिलने की वजह से पवन ने किराए के बदमाशों से अपने चाचा जैनेंद्र की हत्या करवा दी. फिलहाल पुलिस पवन और उसके बाकी साथियों की तलाश में जुटी हुई है.
ये भी पढे़:-गाजियाबाद: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 गिरफ्तार
पवन की गिरफ्तारी से खुलेंगे कई राज
भले ही पवन अभी फरार है, लेकिन पुलिस को उम्मीद है कि उसके साथियों की गिरफ्तारी इस मामले में काफी अहम है और जल्द पुलिस पवन तक पहुंच जाएगी. जिसके बाद पवन से पूछताछ में कई राज खुलने की उम्मीद है. सबसे बड़ा सवाल यह भी है कि आरोपियों को हथियार कहां से मिले. हालांकि पुलिस का कहना है कि जल्द हथियार सप्लाई करने वाले को भी पकड़ लिया जाएगा. आरोपी हथियारों से पूरी तरह लैस होकर पहुंचे थे. जिस पिस्टल से जैनेंद्र को मौत के घाट उतारा गया, वह भी बरामद कर ली गई है.