नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के नारायणा थाने की पुलिस टीम ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. साथ ही बदमाश के पास से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है, जिसकी पहचान रोहित उर्फ बिल्ली के रूप में हुई है, जो महिपालपुर का रहने वाला है.
डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित के अनुसार पिछले कुछ समय से इलाके में बढ़ रही चोरी, लूटपाट और स्नैचिंग की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए एसीपी मायापुरी तनु शर्मा की देख-रेख में एसएचओ हरिकिशन, सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार, एएसआई राम भजन, हेड कांस्टेबल पप्पू राम और कांस्टेबल अनूप की टीम गठित की गई थी.
चोरी और स्नैचिंग आदि वारदातों को अंजाम देता था
उन्होंने बताया कि जब पुलिस टीम लोहा मंडी के पास पेट्रोलिंग कर रही थी, उसी समय उन्होंने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा और इसकी तलाशी में देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया. पूछताछ में इसने बताया कि वह चोरी और स्नैचिंग आदि वारदातों को अंजाम देता था. जिसके बाद आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया.
9 मामले दर्ज हैं
डीसीपी ने बताया कि आगे की छानबीन में पुलिस को पता लगा कि इस बदमाश पर अलग-अलग थानों में 9 मामले दर्ज हैं. जिसमें सबसे अधिक पांच मामले आईजीआई एयरपोर्ट मेट्रो पुलिस स्टेशन में दर्ज है. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.