नई दिल्लीः देशभर में लॉकडाउन लगने के बाद में अपराध का ग्राफ डाउन हो गया है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक के बाद एक क्राइम की खबरें आ रही है. पहली ख़बर जेएनयू कैंपस में एक IAS अफसर के घर की चोरी की है, जहां अज्ञात लोग यहां सेंधमारी कर घर से गहने और कैश लेकर फरार हो गए हैं. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वहीं दूसरी ख़बर साउथ दिल्ली के लोधी कॉलोनी में एक महिला की हत्या की है. सबसे आश्चर्य की बात यह है कि थाने के सामने ही महिला की हत्या की गई है. मृतक महिला की उम्र 32 वर्ष बताई जा रही है, वहीं मौके पर मौजूद पुलिस आलाधिकारी ने जांच शुरू कर दी है.