नई दिल्लीः मोहन गार्डन थाने की पुलिस टीम ने स्नैचिंग की वारदात में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान राहुल और राजेश के रूप में हुई है.
पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने उत्तम नगर इलाके से भी 10 दिन पहले एक ऑटो रिक्शा चालक का मोबाइल छीना था. एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि मोहन गार्डन थाने में मोबाइल स्नैचिंग की एक पीसीआर कॉल रिसीव हुई थी.
पीड़ित विदेशी महिला ने बताया कि जब वह के ब्लॉक इलाके से गुजर रही थी. उस समय दो युवक उसके पास आए और कॉल करने के लिए उसका मोबाइल मांगा. महिला ने उन्हें अपना मोबाइल दे दिया, जिसके बाद दोनों युवक मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गए. परंतु इस दौरान महिला ने एक युवक के हाथ पर बना राजू नाम का टैटू देख लिया था.
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
इस सूचना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. जिसमें से 1 कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई थी. इसी सबूत के आधार पर पुलिस टीम ने सत्या हॉस्पिटल के पास से उस समय दोनों को गिरफ्तार कर लिया, जब वे महिला से छीना गया मोबाइल फोन बेचने आए थे.