नई दिल्लीः द्वारका जिला के बिंदापुर थाना की पुलिस टीम ने एफआईआर दर्ज होने के 48 घंटे के भीतर चोरी हुए मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है. डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार जिला के बिंदापुर थाना में पीड़ित ने उसका मोबाइल फोन चोरी होने का मामला दर्ज करवाया था.
बिंदापुर एसएचओ की देख-रेख में हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र और कॉन्स्टेबल सुमित की टीम ने मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस कर ली. फिर मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे व्यक्ति को धर दबोचा.
आरोपी की पहचान देश दीपक के रूप में हुई जो करोल बाग का रहने वाला है और पेंटर का काम करता है. उसके पास से पीड़ित का मोबाइल फोन बरामद किया गया और पूछताछ में उसने बताया कि एक अनजान व्यक्ति से कम दाम में यह मोबाइल खरीदा था, जिसके बाद पुलिस टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ेंः-डाबड़ी पुलिस ने बरामद किए 4 मोबाइल फोन, चार गिरफ्तार