नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के जवाहर पार्क में बदमाशों ने एक महिला को झांसा देकर उसके कान के कुंडल, हाथ के कड़े और अंगूठी लूट ली. पीड़ित महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पास की एक दुकान पर सामान खरीदने के लिए गई थी. जब वे सामान खरीद कर वापस आ रही थी तभी रास्ते में उसे दो लड़के और एक महिला मिली. यह तीनों उसे झांसा देकर जवाहर पार्क ले गए. इसके बाद मौका देखकर बदमाश उसके कान के कुंडल, हाथ के कड़े और सोने की अंगूठी लेकर फरार हो गए.
दो लाख का हुआ नुकसान
महिला ने बताया कि इस लूट के बाद उनका तकरीबन 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. हालांकि उन्होंने इस वारदात की पूरी जानकारी नेब सराय थाने की पुलिस को दे दी गई है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
वहीं जानकारी के मुताबिक यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दिल्ली पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.