नई दिल्ली: दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में बाइक सवार बदमाशों द्वारा सरेआम एक युवक पर गोली चलाने का मामला सामने आया है. इस हमले में युवक बाल-बाल बच गया. हमले के बाद इलाके के लोगों के बीच दहशत का माहौल है.
हमले के बाद मौके से फरार हुए बदमाश
आउटर दिल्ली के डीसीपी डॉ. अ कोन ने बताया कि जिस युवक को बदमाशों ने अपना निशाना बनाया था, उसका नाम अंकुश है और वह बीए का छात्र है. अंकुश ने पुलिस को दी गई जानकारी में बताया कि वह अपने घर के बाहर ही कुछ लोगों के साथ खड़ा था और उसके पापा अपनी मेडिकल शॉप के बाहर बैठे थे. इसी दौरान पब्लिक स्कूल की तरफ से बाइक पर तीन युवक आए, बाइक पर पीछे बैठे युवक ने उस पर गोली चला दी और वहां से फरार हो गए.
CCTV की मदद से आरोपियों की पहचान जारी
इस हमले में अंकुश बच गया और अपने पिता के साथ घर के अंदर भाग गया. इसके बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई और पुलिस को इसकी सूचना दी गई. डीसीपी ने बताया कि पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी की फुटेज की मदद हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.