ETV Bharat / jagte-raho

सुल्तानपुरी इलाके में घर के बाहर बैठे युवक पर बदमाशों ने चलाई गोली - युवक पर गोली चलाने का मामला

हमले में अंकुश बच गया और अपने पिता के साथ घर के अंदर भाग गया. इसके बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई और पुलिस को इसकी सूचना दी गई. डीसीपी ने बताया कि पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी की फुटेज की मदद हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

Miscreants fire on youth in sultanpuri delhi
सुल्तानपुरी थाना
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 11:12 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में बाइक सवार बदमाशों द्वारा सरेआम एक युवक पर गोली चलाने का मामला सामने आया है. इस हमले में युवक बाल-बाल बच गया. हमले के बाद इलाके के लोगों के बीच दहशत का माहौल है.

युवक पर बदमाशों ने चलाई गोली

हमले के बाद मौके से फरार हुए बदमाश

आउटर दिल्ली के डीसीपी डॉ. अ कोन ने बताया कि जिस युवक को बदमाशों ने अपना निशाना बनाया था, उसका नाम अंकुश है और वह बीए का छात्र है. अंकुश ने पुलिस को दी गई जानकारी में बताया कि वह अपने घर के बाहर ही कुछ लोगों के साथ खड़ा था और उसके पापा अपनी मेडिकल शॉप के बाहर बैठे थे. इसी दौरान पब्लिक स्कूल की तरफ से बाइक पर तीन युवक आए, बाइक पर पीछे बैठे युवक ने उस पर गोली चला दी और वहां से फरार हो गए.

CCTV की मदद से आरोपियों की पहचान जारी

इस हमले में अंकुश बच गया और अपने पिता के साथ घर के अंदर भाग गया. इसके बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई और पुलिस को इसकी सूचना दी गई. डीसीपी ने बताया कि पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी की फुटेज की मदद हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

नई दिल्ली: दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में बाइक सवार बदमाशों द्वारा सरेआम एक युवक पर गोली चलाने का मामला सामने आया है. इस हमले में युवक बाल-बाल बच गया. हमले के बाद इलाके के लोगों के बीच दहशत का माहौल है.

युवक पर बदमाशों ने चलाई गोली

हमले के बाद मौके से फरार हुए बदमाश

आउटर दिल्ली के डीसीपी डॉ. अ कोन ने बताया कि जिस युवक को बदमाशों ने अपना निशाना बनाया था, उसका नाम अंकुश है और वह बीए का छात्र है. अंकुश ने पुलिस को दी गई जानकारी में बताया कि वह अपने घर के बाहर ही कुछ लोगों के साथ खड़ा था और उसके पापा अपनी मेडिकल शॉप के बाहर बैठे थे. इसी दौरान पब्लिक स्कूल की तरफ से बाइक पर तीन युवक आए, बाइक पर पीछे बैठे युवक ने उस पर गोली चला दी और वहां से फरार हो गए.

CCTV की मदद से आरोपियों की पहचान जारी

इस हमले में अंकुश बच गया और अपने पिता के साथ घर के अंदर भाग गया. इसके बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई और पुलिस को इसकी सूचना दी गई. डीसीपी ने बताया कि पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी की फुटेज की मदद हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.