नई दिल्ली: पुलिस कंट्रोल रूम की मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने एक नाबालिग को पकड़ा है. उसके पास से छीना गया मोबाइल फोन बरामद हुआ है. नाबालिक अनजान युवक से मोबाइल छीनकर भाग रहा था.
गांधी विहार इलाके से छीन कर भाग रहा था मोबाइल
डीसीपी ऊषा रंगनानी के अनुसार, एएसआई यशपाल और कांस्टेबल सोमबीर इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे. जब वह गांधी विहार के सीएनजी स्टेशन पर पहुंचे, तो एक व्यक्ति भागता हुआ पास आया. उसने बताया कि एक शख्स उसका मोबाइल छीनकर भाग रहा है.
ये भी पढ़ेः राष्ट्रपति से मिलना चाहते थे कांग्रेस कार्यकर्ता, मंदिर मार्ग पुलिस ने किया डिटेन
इसके बाद पेट्रोलिंग टीम ने नाबालिक का पीछा करना शुरू किया और धर दबोचा. जब उसकी तलाशी ली गई, तो पास से पीड़ित का मोबाइल फोन बरामद हुआ. पूछताछ में पता लगा कि वह नाबालिग है. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई. इसके बाद तिमारपुर थाना की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जुवेनाइल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.