नई दिल्ली: दिल्ली में रोहिणी के सेक्टर-11 में बदमाशों ने एक युवक पर सरेराह जमकर फायरिंग की. फायरिंग की ये वारदात उस समय हुई जब इलाके में काफी भीड़भाड़ थी. घटना में युवक को चार गोलियां लगी है. बदमाशों की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.
घटना में घायल युवक का नाम मनीष बताया जा रहा है. वारदात के चश्मदीद राजेश्वर ने बताया कि मनीष नाम का युवक एसेंट कार में सवार होकर अपने कुछ साथियों के साथ इलाके से गुजर रहा था. तभी स्विफ्ट कार में सवार कुछ युवकों ने उन्हें ओवरटेक किया.
चार गोलियां लगी है
खुद को घिरा देख कर मनीष भागने लगा लेकिन बदमाशों ने उसका पीछा किया और उस पर गोलियां बरसाते रहे. अनुमान के मुताबिक इस दौरान तकरीबन 11 राउंड गोलियां चली. मनीष को चार गोलियां लगी.
वहां मौजूद लोग मनीष को अंबेडकर हॉस्पिटल ले गए लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे शालीमार बाग स्थित फोर्टिस अस्पताल रेफर कर दिया गया.
आपसी रंजिश का मामला
चश्मदीद ने बताया कि गोली लगने के बाद मनीष ने अपने किसी परिचित को फोन पर कहा कि उसे 'कल्लू' ने गोली मार दी है. लोगों का अनुमान है कि ये किसी आपसी रंजिश का मामला हो सकता है. हालांकि पुलिस अभी जांच कर रही है.