नई दिल्ली: स्नैचिंग और वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को सीसीटीवी फुटेज की मदद से साउथ ईस्ट दिल्ली के जामिया नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. इनकी गिरफ्तारी से चोरी की 5 बाइक और तीन मास्टर की (चाभी) बरामद की गई हैं.
साथ ही इनकी गिरफ्तारी से स्नैचिंग और वाहन चोरी के पुलिस ने 8 मामले सुलझाने का दावा किया है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान ओखला विहार निवासी मोहम्मद काशिफ और अमन के रूप में हुआ है.
सीसीटीवी के जरिए किया अरेस्ट
साउथ ईस्ट जिले के डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ और उनकी पहचान करने के लिए पुलिस टीम लगातार सीसीटीवी खंगाल उनकी पहचान करने में जुटी हुई है. जांच के दौरान 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. इसमें दो संदिग्ध दिखाई पड़े जिनकी गिरफ्तारी 13 सितंबर को काशिफ और अमन को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ में पता चला कि दोनों खासकर ओखला और जामिया इलाके में स्नैचिंग और वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.