नई दिल्ली: मंदिर में हुई चोरी की वारदात का सुलझाते हुए दक्षिण पूर्वी जिले के जैतपुर थाने की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनीष उर्फ लल्ला के रूप में हुई है. वहीं इसकी गिरफ्तारी से 4 मूर्तियां, 320 स्टील प्लेट और 86 स्टील के चम्मच बरामद किए गए हैं.
पुलिस ने एक आरोपी हिरासत में लिया था
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 14 दिसंबर को शिकायतकर्ता ने जैतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि जैतपुर थाना क्षेत्र के सौरभ विहार में स्थित श्याम खाटू मंदिर से भगवान कृष्ण की 3 मूर्ति चोरी किया गया है. जिसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज की. वहीं जांच के दौरान पुलिस टीम ने मंदिर के आसपास सीसीटीवी खंगाला. जिसके बाद 18 दिसंबर को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक आरोपी को हिरासत में लिया.
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. गिरफ्तार आरोपी एकता विहार जैतपुर एक्सटेंशन का रहने वाला है और वह छठी क्लास तक पढ़ा है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.