नई दिल्ली/गाजियाबाद: आज चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह छोटी-मोटी चीजों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसी ही एक गाजियाबाद से चौंकाने वाली चोरी सामने आई है. जिसमें विजय नगर इलाके में चोर कुछ फोल्डिंग पलंग ही चुरा कर ले गए. इसी मामले से जुड़ा एक सीसीटीवी भी सामने आया है.
बुधबाजार लगाने वालों के थे फोल्डिंग-पलंग
विजय नगर इलाके में लोगों ने देखा कि उनके कुछ फोल्डिंग पलंग चोरी हो गए हैं. यह फोल्डिंग पलंग बुध बाजार लगाने वाले लोगों के थे. जो इन्हीं फोल्डिंग पलंग पर अपना सामान रखकर बुध बाजार में बेचा करते थे.
चेक किया गया सीसीटीवी फुटेज
सीसीटीवी के वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि चोर इन फोल्डिंग पलंग को एक जुगाड़ रिक्शा पर लेकर जा रहे हैं. और ऐसा लगता है कि चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले योजना भी बनाई गई थी.