नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में साइबर क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. सबसे ज्यादा ठगी की वारदातें इस समय फेसबुक के माध्यम से हो रही है. अगर आप भी फेसबुक इस्तेमाल करते हैं तो ये रिपोर्ट जरूर पढ़िए.
कैंसिल चेक से निकाले रुपये
अनुज की तरह शिकार होने वाले व्यापारी गुलशन भी हैं. लेकिन इनके साथ काफी अनोखे तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया है. ठगी करने वाले ने गुलशन को फोन करके कहा कि वो उन्हें कुछ ही घंटे में लोन दिलवा देगा. आरोपी ने गुलशन से एक कैंसिल चेक मांगा. जिस पर गुलशन के सिग्नेचर भी नहीं लिए गए. उसी चेक को ले जाकर आरोपी ने गुलशन के खाते में से मोटी रकम ऑनलाइन गायब कर दी. गुलशन को ना तो लोन मिल पाया और मेहनत की गाढ़ी कमाई भी बैंक में से गायब हो गई. अब तक आरोपी का कुछ नहीं पता चल पाया.
पुलिस कर रही लोगों को जागरुक
पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इसके लिए पुलिस ने एक्शन प्लान भी तैयार किया है. पुलिस लोगों को जगह जगह जागरूक कर रही है. पुलिस का कहना है कि किसी भी अनजाने व्यक्ति के फोन पर उसे, अपने से जुड़ी कोई भी जानकारी देने की गलती ना करें. इसके अलावा फेसबुक पर आने वाले मैसेज को पहले वेरीफाई कर लिया जाए. किसी अज्ञात लिंक पर भी क्लिक करने से पूरी तरह से बचें. पुलिस की एक अलग साइबर टीम ऐसे मामलों को देख रही है. इन मामलों की संख्या सैकड़ों में नहीं, बल्कि हजारों में पहुंच चुकी है.कुल मिलाकर यह साफ है कि थोड़ी सी सतर्कता से आप अपने बैंक में मौजूद अपनी मेहनत की कमाई को साइबर ठगों से बचा सकते हैं.