नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट से जयपुर जा रही एक महिला के बैग से कारतूस बरामद किया गया है. इसके बारे में सुरक्षा एजेंसियों ने जब उससे दस्तावेज मांगे तो वह कोई डॉक्यूमेंट पेश नहीं कर पाई. जिसके बाद मामले में आईजीआई एयरपोर्ट थाने में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.
जांच के दौरान बैग से मिला कारतूस
एयरपोर्ट पुलिस के अनुसार आरोपी महिला फरीदाबाद सेक्टर 22 की रहने वाली है, जो टर्मिनल 3 से एयर इंडिया की फ्लाइट से जयपुर जा रही थी. जब उनके बैग की जांच की जा रही थी तब एयरलाइन के सिक्योरिटी स्टाफ को उनके बैग में कुछ संदिग्ध चीज होने का शक हुआ. शक होने पर जब उनसे उनका बैग खुलवाया गया तो उसमें से एक कारतूस मिला.
पूछताछ में नहीं दे पाई कोई जवाब
पूछताछ करने पर वह इसके बारे में कोई जवाब नहीं दे पाई, जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.