नई दिल्ली: गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र इलाके में 34 साल के शख्स की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. शख्स का शव उसके ही फ्लैट से बरामद हुआ है.
बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी ने उसे छोड़ दिया था. जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में रहता था. इसी वजह से उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.
4 साल से पत्नी नहीं थी साथ
मृतक की पहचान दीपक के रूप में हुई हैं. दीपक गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत रानी गार्डन में किराए के फ्लैट में अपने 6 साल के बेटे, 5 साल की बेटी और मां के साथ रहता था. करीब 4 साल पहले मनमुटाव की वजह से पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी.
मां के साथ गया था वोट देने
12 मई को दीपक अपनी मां के साथ वोट देने गया था. वोट देने के बाद उसने अपनी मां और बच्चों को भाई के यहां छोड़ कर अपने फ्लैट में आ गया, तब से उसका भाई उसे लगातर फोन कर रहा लेकिन वह फोन नहीं उठा रहा था. आज जब उसका भाई उसे देखने फ्लैट पर पहुंचा तो फ्लैट बंद था. मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो दीपक का शव पंखे से झूल रहा था और बहुत बदबू आ रही थी.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दीपक की मौत से उसकी मां सदमें में है. उसे समझ नहीं आ रहा है कि दीपक की मौत के बाद उसके बच्चों का क्या होगा.
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि पत्नी के चले जाने की वजह से दीपक डिप्रेशन में रहता था इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली.