ETV Bharat / jagte-raho

गाजियाबाद: तेज रफ्तार गाड़ी ने कई लोगों को मारी टक्कर, महिला की हुई मौत - Ghaziabad one lady died

हादसे में घायल हुई महिला की अस्पताल में ले जाते समय मौत हो गई, जबकि महिला के पति की हालत गंभीर बनी हुई है. बाकी 2 लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्होंने पुलिस को बयान दिया है कि रोड पर ट्रैफिक कम था, नहीं तो हादसा और बड़ा हो सकता था.

high speed car hit many people in Ghaziabad one lady died
तेज रफ्तार गाड़ी
author img

By

Published : May 23, 2020, 11:45 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में एक रईसजादे की गाड़ी ने कई लोगों को टक्कर मार दी. मामला नेशनल हाईवे 9 का है जहां पर तेज रफ्तार होंडा सिटी रोड पर आ रही थी, जिसने साइकिल सवार दंपति को टक्कर मारी, जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए.

तेज रफ्तार गाड़ी ने कई लोगों को मारी टक्कर

इसके बाद लोगों ने गाड़ी को रुकवाने की कोशिश की तो गाड़ी सवार नोएडा की तरफ भागने लगा. इस दौरान आरोपी दो अन्य लोगों को टक्कर मार कर भाग रहा था. तभी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद ड्राइवर को मौके से पकड़ लिया गया.



महिला की हुई मौत

वहीं इस हादसे में घायल हुई महिला की अस्पताल में ले जाते समय मौत हो गई, जबकि महिला के पति की हालत गंभीर बनी हुई है. बाकी 2 लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्होंने पुलिस को बयान दिया है कि रोड पर ट्रैफिक कम था, नहीं तो हादसा और बड़ा हो सकता था. क्योंकि नेशनल हाईवे 9 पर सामान्य दिनों में काफी व्यस्त माहौल रहता है.


गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त

घटना में गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रफ्तार कितनी ज्यादा रही होगी. वहीं एसपी सिटी मनीष मिश्रा का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, गाड़ी को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में एक रईसजादे की गाड़ी ने कई लोगों को टक्कर मार दी. मामला नेशनल हाईवे 9 का है जहां पर तेज रफ्तार होंडा सिटी रोड पर आ रही थी, जिसने साइकिल सवार दंपति को टक्कर मारी, जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए.

तेज रफ्तार गाड़ी ने कई लोगों को मारी टक्कर

इसके बाद लोगों ने गाड़ी को रुकवाने की कोशिश की तो गाड़ी सवार नोएडा की तरफ भागने लगा. इस दौरान आरोपी दो अन्य लोगों को टक्कर मार कर भाग रहा था. तभी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद ड्राइवर को मौके से पकड़ लिया गया.



महिला की हुई मौत

वहीं इस हादसे में घायल हुई महिला की अस्पताल में ले जाते समय मौत हो गई, जबकि महिला के पति की हालत गंभीर बनी हुई है. बाकी 2 लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्होंने पुलिस को बयान दिया है कि रोड पर ट्रैफिक कम था, नहीं तो हादसा और बड़ा हो सकता था. क्योंकि नेशनल हाईवे 9 पर सामान्य दिनों में काफी व्यस्त माहौल रहता है.


गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त

घटना में गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रफ्तार कितनी ज्यादा रही होगी. वहीं एसपी सिटी मनीष मिश्रा का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, गाड़ी को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.