नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के द्वारका डिस्ट्रिक्ट के एंटी ऑटो स्क्वायड की पुलिस टीम ने एक हाई प्रोफाइल गाड़ी चोर और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. जो वारदात के समय बिग पहनकर बीएमडब्ल्यू तो कभी फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी गाड़ियों की चोरी करता था.
अंबाला जेल से छूटने पर इसने अपने एक साथी के साथ मिलकर ऐसे ही एक फॉर्च्यूनर गाड़ी के चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जिस मामले में सीसीटीवी फुटेज की मदद से एटीएस की टीम ने इस शातिर चोर और इसके साथी को हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार कर चोरी की गई फॉर्चूनर कार भी बरामद कर ली है. द्वारका के डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का नाम रॉबिन उर्फ राहुल है, जो गाड़ी चोरी की लगभग 30 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है. जबकि दूसरे आरोपी का नाम पवन है. जो हरियाणा के ही रहने वाले है.
जेल से बाहर आने के बाद कार पर किया हाथ साफ
डीसीपी ने बताया कि लॉकडाउन के चलते यह अंबाला जेल से बाहर आया था, जिसके बाद इसने अपने एक साथी के साथ मिलकर नजफगढ़ इलाके में एक फॉर्च्यूनर कार चुराई थी. जब पुलिस टीम को इस बारे में जानकारी मिली तो, तुरंत द्वारका एसीपी ऑपरेशन जोगिंदर सिंह जून की देखरेख में इंस्पेक्टर रामकिशन सब इंस्पेक्टर कमलेश एएसआई रणधीर हेड कांस्टेबल जितेंद्र अनिल जगत कांस्टेबल सोनू, मनीष और अर्जुन की टीम ने मिलकर इस शातिर चोर की तलाश शुरू कर दी थी. जिसके लिए पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की थी और दोनों चोरों का पता लगाने के लिए अपने जासूस भी लगा दिए.
19 सालों से गाड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है
पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिली है, जिसे पुलिस ने देखा कि यह कुख्यात गाड़ी चोर रॉबिन है जो पिछले 19 सालों से गाड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है और यह नोएडा के एक बीएमडब्ल्यू गाड़ी चोरी करने के मामले में गिरफ्तार भी हुआ था. पुलिस ने तुरंत अपने जासूसों की मदद से इन के ठिकाने का पता लगाया और हरियाणा के हिसार में जाकर दोनों चोरों को फॉर्च्यूनर कार के साथ पकड़ लिया.
वहीं पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि यह गाड़ी चोरी करने के लिए जाने-माने सुपर चोर बंटी से इंस्पायर हुआ था. जिसके लिए उसने 12वीं के बाद अपनी पढ़ाई छोड़ कर गाड़ी चोरी की वारदातों में लग गया था. जो अब तक उत्तर भारत के पांच राज्य में गाड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है.
बता दें कि रॉबिन अपना गंजापन छुपाने के लिए विग पहनता है और यह सिर्फ और सिर्फ लग्जरी गाड़ियां ही चुराता है. इसके अलावा वह महंगे और ब्रांडेड कपड़े और जूते पहनता है.