नई दिल्ली/गुरुग्रामः साइबर सिटी में सोहना रोड के वाटिका चौक पर एक कार चालक दंपति की दबंगई देखने को मिली. चेकिंग के दौरान महिला ने ट्रैफिक पुलिस पर कार चढ़ाने की कोशिश की, वहीं मौके पर पहुंचे मीडियाकर्मी का कैमरा तोड़ दिया. पति-पत्नी ने कैमरामैन के साथ मारपीट की और पुलिस के सामने ही कैमरामैन को जमकर पीटा. मारपीट की घटना की वीडियो सामने आई है.
दरअसल वाक्या गुरुग्राम के सोहना रोड पर वाटिका चौक का है, जहां गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी तभी एक महिला अपने पति के साथ बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाती दिखाई दी. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस नें उन्हे रोकने की कोशिश की तो महिला ने आगे खड़े ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन ट्रैफिक पुलिसकर्मी गाड़ी के बोनट पर लटक गया. जिसके बाद महिला कुछ दूर तक पुलिसकर्मी को घसीट कर ले गई. बाद में वहां खड़े अन्य पुलिसकर्मियों नें गाड़ी के आगे राइडर मोटरसाइकिल लगा दी.
इस दौरान महिला और उसका पति गाड़ी से उतरे और पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी करने लगे. बाद में मारपीट शुरू कर दी. वहां से कुछ दूरी पर मीडियाकर्मी भी मौजूद थे जो भीड़ देखकर वहां पहुंच गए और उस घटना की कवरेज करने लगे. इतने में महिला और उसके पति नें पुलिसकर्मियों को छोड़ मीडिया कर्मियों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. इस दौरान उनका कैमरा टूट गया और कैमरा मैन की शर्ट भी फाड़ दी.
फिलहाल महिला और उसके पति के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर-50 थाने में धारा 186, 353, 323, 307, 506,332 और 427 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.